scriptरोजगार दिवस : रीवा में 1626 युवाओं को 103 करोड़ 20 लाख का ऋण | Employment Day: Loan of 103 crore 20 lakh to 1626 youth in Rewa | Patrika News

रोजगार दिवस : रीवा में 1626 युवाओं को 103 करोड़ 20 लाख का ऋण

locationरीवाPublished: Mar 25, 2023 09:26:44 am

Submitted by:

Mahesh Singh

रीवा. युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 1626 युवाओं को 103 करोड़ 20 लाख रुपये के ऋण एवं अनुदान वितरित किये गये। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ वितरित किये।

 Employment Day: Loan of 103 crore 20 lakh to 1626 youth in Rewa

Employment Day: Loan of 103 crore 20 lakh to 1626 youth in Rewa

इस अवसर पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि स्वरोजगार योजनाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सफल हो रही हैं इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है कि गत तीन माह में जिले में 12885 युवाओं को 373 करोड़ 34 लाख रुपये का ऋण मिला। कार्यक्रम में मनगवां विधायक डॉ. पंचूलाल प्रजापति, सेमरिया विधायक केपी त्रिपाठी, कलेक्टर मनोज पुष्प, अग्रणी जिला प्रबंधक संजय निगम, आयुक्त नगर निगम संस्कृति जैन, सीइओ जिला पंचायत सौरभ सोनवणे, उप संचालक रोजगार अनिल दुबे सहित जनप्रतिनिधि, हितग्राही व विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आत्मविश्वास से बनें आत्मनिर्भर
इटौरा गांव के निवासी अनुराग बताते हैं कि वह पहले फार्मेसी कंपनी में काम करते थे। लेकिन उन्होंने अपनी फार्मेसी कंपनी के लिए उद्योग विभाग से संपर्क किया और उन्हें 9 लाख रुपए का ऋण यूनियन बैंक द्वारा दिया गया। जिससे उन्होंने अपनी कंपनी स्थापित कर जनसेवा के रूप में कार्य शुरू किया और आज आर्थिक रूप से सशक्त हैं। अनुराग ने युवाओं से कहा कि नशे से दूर रहें और आत्मविश्वास के साथ अपना रोजागर स्थापित करें तथा दूसरों को भी रोजगार दें।
अपनी टैक्सी का सपना होगा साकार
रोजगार दिवस पर नगर निगम रीवा अंतर्गत वार्ड 38 निवासी आशीष वर्मा को 6 लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराया गया है। आशीष ने टैक्सी क्रय करने के लिए आर्थिक कल्याण योजना के अंतर्गत आवेदन किया था। उपरोक्त सहायता मिलने पर वर्मा प्रसन्न रहे और कहा कि अब उनका अपनी टैक्सी का सपना साकार होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो