scriptengineering college design go-kart car | इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा ने डिजाइन की गो-कार्ट कार | Patrika News

इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा ने डिजाइन की गो-कार्ट कार

locationरीवाPublished: Feb 23, 2023 08:55:01 am

Submitted by:

Mahesh Singh

रीवा. इंजीनियरिंग कॉलेज रीवा का आरइसी डिजाइन क्लब ने नवाचार करते हुए गो-कार्ट कार डिजाइन की है। जिसे पुणे में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता एआइआरसी में प्रतिस्पर्धा में प्रदर्शित किया जाएगा। टीम आयोजन को लेकर तैयारी में जुटी हुई है।

engineering college design go-kart car
engineering college design go-kart car
इंजीनियरिंग कॉलेज के आरइसी डिजाइन क्लब द्वारा सीमित संसाधनों से निर्मित उत्कृष्ट मशीनरी गो-कार्ट नामक कार बनाई जिसका उदघाटन पूर्वमंंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस अवसर पर शुक्ल ने सोलर साइकिल और कार की महत्ता के बारे में छात्रों से जानकारी हासिल की। साथ ही उन्होंने इसके लिए टीम को बधाई दी और टीम की अवधारणा और नवाचार से प्रभावित हुए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.