script

रीवा-शहडोल संभाग में उद्योग के नई नीति में उद्यमियों को मिलेगा बढ़ावा

locationरीवाPublished: Jul 27, 2021 09:38:04 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

कलेक्टर ने कहा औद्योग के नवीन आदेश उद्यमियों के लिए होगी मददगार, कई उद्यमियों ने भी नीति को समझने के लिए किए सवाल, भोपाल से आए अधिकारियों ने दिए उत्तर

Entrepreneurs will get a boost in the new policy of industry in Rewa-Shahdol division

Entrepreneurs will get a boost in the new policy of industry in Rewa-Shahdol division

Entrepreneurs will get a boost in the new policy of industry in Rewa-Shahdol division
patrika IMAGE CREDIT: patrika
रीवा. विंध्य में जल्द ही औद्योगिक क्षेत्र में गतिविधियां बढेंगी। रीवा में रीवा और शहडोल संभाग के उद्यमियों को एमएसएमई की विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उद्यमियों को मध्य प्रदेश औद्योगिक भूमि, भवन आवंटन एवं प्रबंधन के नियमों के पद्धति की बारीकियां बताई गई। प्रशिक्षण के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने कहा कि नवीन नियमों से उद्यमियों के लिए अनुकूलता होगी। यह नियम उद्योग स्थापना में मददगार साबित होंगे। उन्होंने बताया कि मप्र सीमा में स्थित सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अधिपत्य की भूमि औद्योगिक क्षेत्रों व भवनों पर लागू होंगे।
भूमि आवंटन, भवन निर्माण एवं प्रबंधन की जानकारी दी गई
शहर स्थित वूंदावन गार्डन में आयोजित सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग रीवा की अगुवाई में आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान कार्यालय प्रमुख उद्योग संचालनालय भोपाल संजय पाठक ने उद्देश्य व प्रशिक्षण की जानकारी दी। उन्होंने उद्यमियों को नए नियमों के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक प्रयोजन, आवासीय प्रयोजन, व्यावसायिक प्रयोजन वेयर हाउस प्रयोजन तथा उद्योग के अनुषांगिक प्रयोजन के लिए भूमि का आवंटन, भवन निर्माण एवं प्रबंधन की जानकारी दी गई।
भूमि का आवंटन, भवन निर्माण एवं प्रबंधन की जानकारी दी गई

सहायक संचालक उद्योग संचालनालय भोपाल एमके द्विवेदी ने नवीन पावर प्वाइंट के जरिए उद्यमियों को पट्टे के विरस्तीकरण, अपील एवं उद्योग अनुषांगिक प्रयोजन की जानकारी दी गई। मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्टानिक डेपलपमेंट कार्पोंरेशन के नीरज पाण्डेय ने औद्योगिक भूमि एवं भवन की नीलामी की इलेक्ट्रानिक प्रक्रिया का पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया।
ये उद्यमी मौजूद रहे
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अध्यक्ष ग्रोथ सेंटर इन्डस्ट्रीज एसोसियेशन रीवा राजीव खन्ना, सतना के उद्यमी गोपी गिलानी, उद्यमी साहनी सहित रीवा एवं शहडोल संभाग के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि तथा एमएसएमई विभाग के महाप्रबंधक व विभागीय अधिकारी, चार्टड एकाउंटेंट उपस्थित रहे। महाप्रबंधक उद्योग यूबी तिवारी ने कार्यशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। संचालन सीएल सोनी ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो