राज्य आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की रीवा इकाई ने लोक निर्माण विभाग में पदस्थ टाइमकीपर के घर पर छापामार कार्रवाई की है। इस जांच में प्रथम दृष्टया करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हुआ है। सुबह करीब छह बजे से शुरू हुई कार्रवाई देर रात तक जारी रही। जांच के दौरान पाई गई संपत्ति का पूरा ब्यौरा जुटाया जा रहा है। इओडब्ल्यू अधिकारियों ने कहा है कि कुछ ऐसी सूचनाएं मिली हैं कि टाइमकीपर की संपत्ति दूसरी जगह भी है, इसलिए उनका सत्यापन करने के लिए टीमें भेजी जाएंगी। पीडब्ल्यूडी के उप संभाग कार्यालय मऊगंज में पदस्थ टाइमकीपर पन्नालाल शुक्ला द्वारा अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने से जुड़ी शिकायतें मिली थी। जिसकी कई दिनों तक पड़ताल के बाद छापामारी के लिए टीम भेजी गई। सुबह से ही इओडब्ल्यू की 20 सदस्यीय टीम टाइमकीपर के सरकारी आवास और हनुमना तहसील के मढ़ा रघुवर स्थित गांव के पैतृक आवास में छापा मारने पहुंच गई थी।
--
आधा एकड़ में आशीशान दो मंजिला मकान
टाइमकीपर पन्नालाल शुक्ला के पैतृक गांव मढ़ा रघुवर में करीब आधा एकड़ में फैले आलीशान दो मंजिला मकान में कार्रवाई की गई है। इस मकान की बड़ी बाउंड्रीवाल भी बनाई गई है। जहां पर कई वाहन भी पाए गए हैं। घर के भीतर साज-सज्जा एवं विलासिता से जुड़ी कई महंगी वस्तुएं भी पाई गई हैं। मकान का निर्माण करीब 7200 वर्गमीटर में बताया गया है। इस मकान की कीमत करीब 95 लाख रुपए से अधिक अनुमानित की गई है। करीब 35 वर्ष की नौकरी में लाखों रुपए विलासिता में उड़ाए भी गए हैं। वर्तमान में प्रारंभिक जांच में ही करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली है, माना जा रहा है कि अभी और खुलासे होंगे।
------
दस भूखंड मिले, अन्य की सूचना
आरोपी टाइमकीपर के घर की गई जांच में दस भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं। जिसमें पन्नालाल शुक्ला के नाम पर चार, उनकी पत्नी गीतादेवी के नाम पर एक भूखंड है। शेष सभी पुत्र संजीव कुमार एवं राजीव कुमार शुक्ला के नाम पर बताए गए हैं। इसमें एक रीवा शहर में है और अन्य सभी पैतृक गांव मढ़ा रघुवर में हैं। इतना ही जांच अधिकारियों को जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सहित अन्य स्थानों पर हैं। इसकी जांच के लिए अधिकारियों को लगाया गया है।
----------
यह भी मिला जांच में
जांच दल को दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और एक चार पहिया वाहन मिला है। इन वाहनों की वर्तमान कीमत 11 लाख रुपए मानी गई है। इसके अलावा आठ बैंक खातों के पासबुक मिले हैं जिनमें छह लाख रुपए से अधिक जमा, पोस्ट आफिस में 65 हजार 500 रुपए, बीमा पालिसी में प्रीमियम 2.70 लाख रुपए एवं नकदी 39 हजार 450 रुपए पाई गई है।
------------
भूखंडों की पतासाजी शुरू
जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सहित अन्य कई जगहों पर भूखंड खरीदा गया था। जिसके कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इनके सत्यापन के लिए इओडब्ल्यू एसपी ने अधिकारियों को लगाया है। साथ ही कहा है कि अनुपातहीन संपत्ति से जुड़ी अन्य जो भी जानकारी मिले उसे जुटाया जाए।
--
आधा एकड़ में आशीशान दो मंजिला मकान
टाइमकीपर पन्नालाल शुक्ला के पैतृक गांव मढ़ा रघुवर में करीब आधा एकड़ में फैले आलीशान दो मंजिला मकान में कार्रवाई की गई है। इस मकान की बड़ी बाउंड्रीवाल भी बनाई गई है। जहां पर कई वाहन भी पाए गए हैं। घर के भीतर साज-सज्जा एवं विलासिता से जुड़ी कई महंगी वस्तुएं भी पाई गई हैं। मकान का निर्माण करीब 7200 वर्गमीटर में बताया गया है। इस मकान की कीमत करीब 95 लाख रुपए से अधिक अनुमानित की गई है। करीब 35 वर्ष की नौकरी में लाखों रुपए विलासिता में उड़ाए भी गए हैं। वर्तमान में प्रारंभिक जांच में ही करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति मिली है, माना जा रहा है कि अभी और खुलासे होंगे।
------
दस भूखंड मिले, अन्य की सूचना
आरोपी टाइमकीपर के घर की गई जांच में दस भूखंडों के दस्तावेज मिले हैं। जिसमें पन्नालाल शुक्ला के नाम पर चार, उनकी पत्नी गीतादेवी के नाम पर एक भूखंड है। शेष सभी पुत्र संजीव कुमार एवं राजीव कुमार शुक्ला के नाम पर बताए गए हैं। इसमें एक रीवा शहर में है और अन्य सभी पैतृक गांव मढ़ा रघुवर में हैं। इतना ही जांच अधिकारियों को जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सहित अन्य स्थानों पर हैं। इसकी जांच के लिए अधिकारियों को लगाया गया है।
----------
यह भी मिला जांच में
जांच दल को दो मोटरसाइकिल, एक स्कूटर और एक चार पहिया वाहन मिला है। इन वाहनों की वर्तमान कीमत 11 लाख रुपए मानी गई है। इसके अलावा आठ बैंक खातों के पासबुक मिले हैं जिनमें छह लाख रुपए से अधिक जमा, पोस्ट आफिस में 65 हजार 500 रुपए, बीमा पालिसी में प्रीमियम 2.70 लाख रुपए एवं नकदी 39 हजार 450 रुपए पाई गई है।
------------
भूखंडों की पतासाजी शुरू
जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर सहित अन्य कई जगहों पर भूखंड खरीदा गया था। जिसके कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। इनके सत्यापन के लिए इओडब्ल्यू एसपी ने अधिकारियों को लगाया है। साथ ही कहा है कि अनुपातहीन संपत्ति से जुड़ी अन्य जो भी जानकारी मिले उसे जुटाया जाए।