रीवा-मुंबई स्पेशल में एक्स्ट्रा कोच लगेगा
गर्मी के सीजन में बढ़े हुए अतिरिक्त यातायात को क्लीयर करने के लिए ट्रेन 02187 रीवा-मुंबई स्पेशल में शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। बताया गया कि रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में 9 जून को एक्स्ट्रा कोच लगने से वेटिंग वाले 72 यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिलेगी।
फिर पटरी पर लौटेगी इंदौर-नागदा ट्रेन
पश्चिम रेलवे इंदौर-नागदा ट्रेन को कोरोना में बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से इसका संचालन 13 जून से शुरू किया जा रहा है। पत्रिका ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। 2 जून को खबर प्रकाशित होने के बाद अफसरों ने ट्रेन को फिर से शुरू करने की व्यवस्था की है। पैसेंजर ट्रेन इंदौर से सुबह 8 बजे तथा नागदा से दोपहर 3.30 बजे चलेगी। कोरोनाकाल में गाड़ी संख्या 59387-59388 इंदौर-नागदा इंदौर बंद कर दी गई थी। इस रूट पर अब गाड़ी संख्या 09588/09587 ट्रेन चलेगी। अप-डाउनर्स, महाकाल दर्शनार्थी, आम नागरिकों, व्यापारियों और छात्रों के लिए ये उपयोगी ट्रेन है। इस ट्रेन से इंदौर नागदा जं, उन्हेल, असलावदा, पिपलोदा बांगला, पलसोड़ा मकड़ावन, भाटीसुडा, उज्जैन जं, विक्रम नगर, नारंजीपूर, कड़छा, उडासा माधोपुर, देवास जं, बरलई, बिंजाना, मांगल्या और लक्ष्मीबाई नगर के यात्रियों को ट्रेन सुविधा में इजाफा होगा।