3000 बोरी नकली सीमेंट जब्त
मुखबिर की सूचना पर पुलिस जैसे ही पुलिस की टीम प्लांट के समीप पहुंची तो वहां काम कर रहे सभी आरोपी फरार हो गए। मौके पर इतनी बड़ी मात्रा में नकली सीमेंट देखकर खुद पुलिस भी हैरान रह गई। करीब 3000 बोरियों में भरी नकली सीमेंट बरामद हुई है। इसके अतिरिक्त राखड़ लोड करके आए दो बलकर वाहन 3 ट्रक, एक पिकअप सहित बड़ी मात्रा में अन्य सामान बरामद हुए हैं जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी चंद्रशेखर कोल पिता राजेश कोल 19 वर्ष निवासी झिरिया थाना सोहागी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर पुलिस यह नकली सीमेंट बनाने वाले मुख्य आरोपियों का पता लगा रही है।
शाम ढलते ही औरत बन जाता है पति, लगाता है बिंदिया, लिपिस्टिक, पाउडर
ऐसे तैयार करते थे नकली सीमेंट
बताया गया है कि आरोपी विभिन्न फैक्ट्रियों से सीमेंट मंगवाते थे जिसे यहां लाकर मिलावट करते थे। बोरी से आधी बोरी सीमेंट निकालकर उसमें राखड़ मिला देते थे। ऐसे में एक बोरी से दो बोरी नकली सीमेंट बना देते थे जिसे रीवा जिले के अलावा यूपी में भी सप्लाई करते थे। इस नकली सीमेंट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल शासकीय निर्माण कार्यों में होना भी सामने आया है। मिलावटी सीमेंट के इस कारोबार में शामिल लोगों की अब पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। पुलिस मौके पर मिले वाहनों के नंबर के आधार पर आरटीओ विभाग से जानकारी भी मांगी गई है।