scriptपुलिसकर्मियों की समस्याओं को लेकर परिवारजनों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | Families submitted memorandum to collector regarding problems of polic | Patrika News

पुलिसकर्मियों की समस्याओं को लेकर परिवारजनों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

locationरीवाPublished: Oct 15, 2019 08:48:05 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

साप्ताहिक अवकाश का पालन करने, ग्रेड पे व भत्तों में बढ़ोत्तरी सहित 12 सूत्रीय मांगे हैं शामिल

patrika

Families submitted memorandum to collector regarding problems of polic,Families submitted memorandum to collector regarding problems of polic,Families submitted memorandum to collector regarding problems of polic

रीवा। अनुशासन की जंजीरों में बंधे पुलिसकर्मी भले ही अपने हक की आवाज न उठा पा रहे हो लेकिन अब उनके परिवार के सदस्यों ने इसके लिए आगे आ गए है। परिजनों ने मंगलवार को पुलिस लाइन से रैली निकाली और कलेक्ट्रेट में आकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में 12 सूत्रीय मांगे शामिल रही।
ये मांगे रही शामिल
इनमें पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश प्रदान करने और अवकाश न देने की स्थिति में उसका भुगतान करने, आरक्षकों का ग्रेड पे 1800 से बढ़ाकर 2800 रुपए करने, आवास भत्ता 450 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए करने, साइकिल भत्ता 18 रुपए से बढ़ाकर 5000 करने, पुलिस अधिनियम 1861 समाप्त कर नया अधिनियम लागू करने, पुलिसकर्मियों को गृह जिले में पदस्थ करने, शिकायत होने पर जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने और झूठी शिकायत करने वालों पर कार्रवाई करने, चार वर्ष से रुकी पदोन्नति प्रक्रिया को शुरू करने सहित अन्य मांगे शामिल रही। काफी समय से पुलिस कर्मचारी समस्याओं से जूझ रहे है। अब उनके हक की आवाज परिवार के लोग उठा रहे है। इस दौरान पुलिस परिवार की किरण सिंह ने कहा कि उनके परिवार के मुखिया पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है जिनसे विभाग 18-18 घंटे ड्यूटी ले रहे है।
नहीं मिल रहा साप्ताहिक अवकाश
शासन ने साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की लेकिन अभी तक पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की गई लेकिन किसी को भी साप्ताहिक अवकाश नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी तनाव में रहकर ड्यूटी कर रहे है। कोई भी झूठी शिकायत कर देता है तो बिना जांच के मामला दर्ज हो जाता है। तनाव में रहकर ड्यूटी करने के बाद इस तरह का व्यवहार किसी दृष्टि से उचित नहीं है। इस मौके पर प्रियंका तिवारी, मीना प्रजापति, रंजना सिंह, मीनाक्षी तिवारी, राधिका द्विवेदी, आशा सिंह, अनीता पटेल, शकुंतला द्विवेदी, नेहा सिंह, दीपांश सिंह, रुपाली तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो