scriptदेवी जागरण में लीन रहा परिवार, तिजोरी खंगालते रहे चोर | Family in Goddess Jagran, a thief in the house | Patrika News

देवी जागरण में लीन रहा परिवार, तिजोरी खंगालते रहे चोर

locationरीवाPublished: Apr 14, 2019 09:40:43 pm

Submitted by:

Mahesh Singh

सिविल लाइन थाने के बांसघाट मोहल्ले में बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम, नगदी व जेवर लेकर फरार

Family in Goddess Jagran, a thief in the house

Family in Goddess Jagran, a thief in the house

रीवा. देवी जागरण में मां की भक्ति में लीन रहा परिवार और इधर चोर घर में घुसकर तिजोरी खंगालते रहे। चोर सोनेे-चांदी के जेवर और नगदी लेकर रफू-चक्कर हो गए। लौटकर लोग जब वापस घर आए तो ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए।
रीवा शहर में शातिर चोर गिरोह का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। सिलसिलेवार तरीके से घटनाओं को अंजाम रहे चोरों ने रात सूने घर को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। चोर कैश व जेवर सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गये। घटना सिविल लाइन थाने के बांसघाट मोहल्ले की है। यहां रहने वाले सुनील गुप्ता शनिवार की रात परिवार सहित देवी जागरण में शामिल होने गये थे। इस दौरान उनके सूने घर में ताला बंद था। देररात चोरों को सूने घर की भनक लग गई। चोर बड़े आराम से घर के अंदर दाखिल हुए और दरवाजों को खोलकर पूरे घर की तलाशी ली।
आलमारी तोड़ा और 80 हजार ले गए
आलमारी को तोड़ा जिसमें रखे अस्सी हजार रुपए नगद सहित सोने व चांदी के जेवरात चोरों के हाथ लग गये। सुबह जब परिजन वापस लौटे तो घर के दरवाजे खुले देख उनके होश उड़ गये। उन्होंने घटना की सूचना डॉयल 100 पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरों ने समीप ही कुछ अन्य घरों को भी निशाना बनाने का प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाये। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो