scriptसेल्समैन और समिति प्रबंधक के खिलाफ किसानों का फूटा आक्रोश | Farmers opened front | Patrika News

सेल्समैन और समिति प्रबंधक के खिलाफ किसानों का फूटा आक्रोश

locationरीवाPublished: Sep 18, 2019 05:08:40 pm

Submitted by:

Anil kumar

सेमरिया और मऊगंज में दिखा नाराजगी भरा तेवरकिसानों ने खोला मोर्चा, भाजपा ने किया प्रदर्शन

Farmers opened front

Farmers opened front

रीवा/सेमरिया . सेल्समैन और समिति प्रबंधक के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सेमरिया एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया है। कहा है कि कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। सेमरिया मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत बढ़ागांव समिति सेवक सहित सेल्समैन मैन के मनमानी के चलते किसानों को खाद के लिए दर-दर की ठोकरे खानी पड़ रही है।
सेल्समैन व प्रबंधक की मिलीभगत
किसानों ने बताया कि सेल्समैन एवं प्रबंधक द्वारा मिलकर खाद की कालाबाजारी की जा रही है। किसानों का कहना है कि समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन द्वारा खाद मांगने पर सेमरिया बुलाया जाता एवं किसानों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है। नाराज किसानों ने मामले की जांच के लिए अनुविभागीय अधिकारी के साथ संबंधित थाने को ज्ञापन सौंपकर उपरोक्त समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन के कारनामों की जांच कर दोषी पाए जाने पर हटाने की मांग की गई है। साथ ही किसानों ने बताया कि उनके खिलाफ गाली-गलौज भी की जाती है जिसकी एफआइआर दर्ज की जानी चाहिए। अन्यथा किसानों द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इन्होंने की कार्रवाई की मांग
इस संबंध में जनपद सदस्य अनूप पाण्डेय ने बताया कि किसानों को उपरोक्त सेल्समैन एवं समिति प्रबंधक द्वारा गाली-गलौज की जाती है। प्रमाण सहित इसकी शिकायत एसडीएम से की गई है। वहीं अस्सू तिवारी, चंद्र प्रताप तिवारी, मनोज उपाध्याय, अरुण मिश्र, जितेंद्र तिवारी, शिवपाल सिंह, रविशंकर शुक्ला, विशेषर सिंह, राम जानकी, प्रमोद तिवारी सहित सैकड़ों किसानों ने समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन के खिलाफ कार्रवाई की मां की है।
भाजपा बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर नाराज
मऊगंज. प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी प्रशासनिक अव्यवस्था, बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा, युवा मोर्चा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला उपाध्यक्ष प्रभात सिंह के मार्गदर्शन में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही राज्यपाल के नाम का ज्ञापन भी सौपा गया। किसान की ऋण मांफी, कांजी हाउस निर्माण, आघोषित विजली कटौती, आवास योजना की द्वितीय किस्त दिलाने, पात्र सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास येाजना का लाभ, समग्र आईडी में नाम सुधार के लिए कैम्प लगाने सहित अन्य मांगें की गई थी। बताया गया है कि अधिकारी रीवा से कार्यालय संचालित करते हैं। इसकी जांच कराई जाए। धरना प्रदर्शन में चन्द्रप्रभा गुप्ता, प्रो.मंगला प्रसाद सिंह, अरूण शुक्ला,वंशगोपाल तिवारी ,डॉ. बीआर शैलानी, सुशील सोनी, अजय मिश्रा, राजकुमार मिश्र, राजेश चन्द्र पाण्डेय, भरतलाल पाण्डेय, श्यामाचरण शुक्ला, विनोद सिंह सेंगर विक्रम बहादुर सिंह, विनय प्रताप सिंह, शारदा तिवारी, रामबली सिंह, कुमुद पाठक, हरिहर शुक्ला, रामरसीले मिश्रा, चन्द्र प्रताप तिवारी, झुग्गीलाल, राजेन्द्र यादव, अशोक गुप्ता, भागीरथी पटेल, डॉ. रघुवंश शुक्ला, जगदीश प्रसाद शुक्ला, रामपती तिवारी, बीरबहादुर चौरसिया, चन्द्रवती द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो