scriptबिजली की समस्या लेकर भड़के ग्रामीण, पांच घंटे जाम रखा राजमार्ग, यात्री हुए हलाकान | Farmers performed protest on electricity problem | Patrika News

बिजली की समस्या लेकर भड़के ग्रामीण, पांच घंटे जाम रखा राजमार्ग, यात्री हुए हलाकान

locationरीवाPublished: Aug 29, 2018 12:29:52 pm

Submitted by:

Mahesh Singh

बिजली समस्या को लेकर किसान संगठन ने घेरा विद्युत कार्यालय

Farmers performed protest on electricity problem

Farmers performed protest on electricity problem

रीवा. बिजली की समस्या को लेकर किसान सड़क पर उतर आए। लगभग पांच घंटे तक नईगढ़ी-देवतालाब मार्ग जाम रखा जिससे यात्री परेशान होते रहे। इसके पहले बिजली कार्यालय का घेराव कर अधिकारियों को समस्या बताई तो उनको निराशा ही हाथ लगी जिससे वे भड़क गए और चकाजाम कर दिया।
बिजली की कटौती, जगह-जगह खराब एन्सुलेटर, लटकते तार, दर्जनों गांवों में जले पडे ट्रांसफार्मरों सहित बिजली बिल की समस्या से लोग तंग आ गए हैं।

इन्हीं तमाम समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान संगठन के अध्यक्ष भाग्योदय सिंह के नेतृत्व एवं संगठन के प्रदेश प्रवक्ता परमजीत सिंह की अगुवाई में मंगलवार को हजारों की संख्या में पहुंचे किसान विद्युत सब स्टेशन नईगढ़ी का घेराव कर दिया। इसके बाद देवतालाब-नईगढ़ी मार्ग पर ट्रैक्टरों को आड़ा-तिरछा लगाकर मुख्य मार्ग पर खड़ा कर दिया। जिससे सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। यात्री लगभग पांच घंटे तक जाम में फंसे रहे।

लिखित आश्वासन के बाद माने
जाम की खबर लगते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। विद्युत विभाग के कार्यपालन यंत्री नीरज परस्ते, कनिष्ट यंत्री वीरेन्द्र कुमार, अम्बुज सिंह, नायब तहसीलदार मान सिंह आर्मो, थाना प्रभारी महेन्द्र पाण्डेय मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाइश दी, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद जनपद उपाध्यक्ष नृपेन्द्र सिंह स्थल पर पहुचे और विद्युत उपभोक्ताओं को समझाया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने लिखित में आश्वासन दिया कि क्षेत्रवार पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर किसानों की समस्या का निराकरण किया जाएगा। साथ ही एक सप्ताह के अन्दर जले ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे, तब कहीं आंदोलनकारी माने।

प्रदर्शन में ये रहे मौजूद
चक्काजाम प्रदर्शन में मुख्य रूप से किसान संगठन के प्रदेश मंत्री वंशगोपाल सिंह, सुरेश गुप्ता, मोतीलाल मिश्र, कुलेन्द्र सिंह, कपिलेश्वर सिंह, रामलाल साकेत, कमलेश आदिवासी, यार मोहम्मह, भोला गुप्ता, चंद्रभूषण कुशवाहा, अंजनी साहू, नागेश्वर पाण्डे, शिवेश प्रताप सिंह, कमलेश्वर सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो