scriptकृषि बिल के विरोध में किसानों ने बजाई थाली, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का किया विरोध | farmers played plate against agriculture bill opposed man ki baat | Patrika News

कृषि बिल के विरोध में किसानों ने बजाई थाली, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का किया विरोध

locationरीवाPublished: Dec 27, 2020 07:40:14 pm

Submitted by:

Faiz

PM के मन की बात को किसानों का विरोध।

news

कृषि बिल के विरोध में किसानों ने बजाई थाली, पीएम मोदी के ‘मन की बात’ का किया विरोध

रीवा/ मध्य प्रदेश के रीवा में रविवार को संयुक्त किसान मोर्चा एवं अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक शिव सिंह एडवोकेट ने बताया कि, किसान बिल के विरोध में देश का किसान विगत कई माह से आंदोलित है। आधा सैकड़ा किसान शहीद हो चुके हैं। सरकार ने कृषि कानून लाने से पहले किसानों से कोई चर्चा नहीं किया विगत 7 वर्षों से प्रधानमंत्री देश के आवाम को गुमराह करने मन की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने आज तक काम की बात नहीं किया।

 

पढ़े ये खास खबर- MP के युवाओं को सौगात, नए साल में पुलिस विभाग में निकलने जा रही हैं हजारों पदों पर नौकरी

 

देखें खबर से संबंधित वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yc44c

किसानों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

आज जैसे ही प्रधानमंत्री ने मन की बात शुरू की वैसे ही राष्ट्रव्यापी आवाहन पर मध्य प्रदेश के रीवा जिले में किसान संगठनों के नेताओं एवं किसानों ने थाली बजाकर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का विरोध शहर में जबरदस्त रैली निकालकर किया। किसानों ने प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि, शीघ्र किसान बिल वापस ले नहीं तो और उग्र आंदोलन किए जाएंगे।

मन की बात का विरोध करने में प्रमुख रूप से किसान नेता रामायण सिंह, कुंवर सिंह, गिरिजेश सिंह सेंगर, शिव सिंह, रामजीत सिंह, शोभनाथ कुशवाहा, इंद्रजीत सिंह, मुंशी रोहित तिवारी, इंद्रजीत सिंह संखूं, अनिल सिंह पिंटू, संजय निगम, पप्पू कनौजिया, विश्वनाथ पटेल चोटीवाला, बृजेंद्र पाठक, देवी दयाल शर्मा, एमडी खान, इंद्रभान यादव, राजोल यादव, दिनेश डायमंड, उमाशंकर कुशवाहा, नत्थू लाल सेन, सुरेश पटेल, लालमणि नागर, शिवपति सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिओम सिंह, मोहम्मद आबिद खान, केशव शर्मा, विनोद मिश्रा, तेजभान सिंह, रमाकांत सिंह, श्याम लाल द्विवेदी, मोहन प्रताप सिंह, बाल्मिक सिंह, समर बहादुर सिंह, रामकुमार सिंह, बृजेंद्र सिंह, अजय पांडे, राघवेंद्र सिंह, राजेश पटेल, हेमराज साकेत समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

 

जिला अस्पताल में नहीं है स्ट्रेचर, परिजन गोद में लेकर घूम रहे हैं मरीज, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yc37n
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो