scriptऊर्जा मंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में NSUI कार्यकर्ताओं पर मुकदमा | FIR against NSUI workers for showing black flag to Energy Minister | Patrika News

ऊर्जा मंत्री को काला झंडा दिखाने के आरोप में NSUI कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

locationरीवाPublished: Aug 22, 2021 11:47:33 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर आते समय NSUI कार्यकर्ताओं ने दिखाया था काला झंडा

ऊर्जा मंत्री को काला झंडा दिखाते एनएसयूआई कार्यकर्ता

ऊर्जा मंत्री को काला झंडा दिखाते एनएसयूआई कार्यकर्ता

रीवा. MP के ऊर्जा मंत्री को काला झंडा दिखाना NSUI कार्यकर्ताओं को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने काला झंडा दिखाने वाले आठ कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। दरअसल मंत्री को काला झंडा दिखाए जाने के बाद पुलिस व प्रशासन की काफी किरकिरी हुई। लोगों ने इसे मंत्री की सुरक्षा में सेंध करार दिया था। ऐसे में सामान थाना की पुलिस ने आनन-फानन में कार्यकर्ताओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी।
बता दें कि ऊर्जा मंत्री मंत्री मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर जा रहे थे, तभी बजरंग नगर गेट के सामने एनएसयूआई कार्यकर्ता अचानक उनके काफिले के सामने आए और काला झंडा दिखा दिया। इतना ही नहीं वो वहीं प्रदर्शन करने लगे। ऐसे में उन पर कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का मामला बना और एफआईआर दर्ज कर ली गई।
ये भी पढें- NSUI कार्यकर्ताओं ने MP के ऊर्जा मंत्री को काला झंडा दिखाया, लगाए वापस जाओ के नारे

सामान थाना पुलिस के अनुसार गोविंदगढ निवासी अभिषेक तिवारी उर्फ अभि पिता बाबूलाल तिवारी (23 वर्ष), बुढवा थाना रायपुर रायपुर कर्चुलियान निवासी प्रमोद पटेल पिता रजनीश पटेल (29 वर्ष), गडरा थाना शाहपुर हाल रतहरा निवासी विपिन मिश्रा पिता सूर्यमणि मिश्रा (24 वर्ष), ओढकी थाना गोविंदगढ़ निवासी शुभम तिवारी पिता मानसमणि तिवारी (22 वर्ष), रामबाग थाना जवा हाल अनंतपुर निवासी विपिन चतुर्वेदी पिता बद्री प्रसाद चतुर्वेदी (24 वर्ष), भिटवा थाना नईगढी अंकित सिंह बघेल पिता रत्नाकर सिंह बघेल (28वर्ष), आरटीओ ऑफिस के पास रतहरा निवासी राजकुमार सिंह उर्फ राजू पटेल पिता कौशल प्रसाद पटेल (29वर्ष), खुज थाना रायपुर कर्चुलियान हाल बजरंगनगर निवासी अजीत सिंह पिता भूपेंद्र सिंह (26 वर्ष) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो