शार्ट-सर्किट से घर में भड़की आग से तीन जले, मासूम मृत
ब्यौहारी थाने के कोराहिया गांव में हुआ हृदय विदारक हादसा, पिता गंभीर
Fire at home by short-circuit
रीवा. विद्युत शार्ट-सर्किट से घर में भड़की आग ने जमकर तबाही मचाई। आग लगने से घर में मौजूद मासूम सहित तीन लोग बुरी तरह झुलस गए। उन्हें गंभीर अवस्था में उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया जहां बच्चे की मौत हो गई। हादसे में पीडि़त का मकान भी जलकर खाक हो गया है।रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना ब्यौहारी थाने के कोराहिया गांव की है। यहां रहने वाले संतोष पटेल के घर में 6 की शाम अचानक आग लग गई थी। घर में रखे टेबल फैन में शार्ट-सर्किट से आग लगी थी। आग इतनी तेजी से भड़की जिसने समीप ही बिस्तर में रखे कपड़ों को चपेट में ले लिया। इस दौरान बिस्तर में बैठे पीडि़त संतोष सिंह, उनकी पुत्री संजना सिंह 7 वर्ष, पुत्र वीरेन्द्र सिंह आग की चपेट में आ गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे कमरे को अपने आगोश में ले लिया। घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। आग की लपटों के बीच फंसे तीनों लोगों को परिजनों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। उनको तत्काल उपचार के लिए ब्यौहारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से रेफर करने के बाद परिजन उनको देर रात संजय गांधी अस्पताल लेकर आए। बुरी तरह झुलसी संजना सिंह की रविवार की रात अस्पताल में मौत हो गई। वहीं उसके पिता की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घटना से पूरा परिवार सकते में है।
घर सहित गृहस्थी का सामान जला
इस हृदय विदारक हादसे में पीडि़त का घर सहित गृहस्थी का पूरा सामान जल कर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस हादसे में पीडि़त परिवार की पूरी गृहस्थी उजड़ गई है।
Hindi News / Rewa / शार्ट-सर्किट से घर में भड़की आग से तीन जले, मासूम मृत