scriptविधानसभा चुनाव 2018: वीवीपैट में पांच सेंसर, एक भी खराब हुआ तो मशीन बदलने के बाद ही मतदान होगा संभव | Five sensors in VVPAT, voting will be possible after switching machine | Patrika News

विधानसभा चुनाव 2018: वीवीपैट में पांच सेंसर, एक भी खराब हुआ तो मशीन बदलने के बाद ही मतदान होगा संभव

locationरीवाPublished: Sep 18, 2018 10:09:27 pm

Submitted by:

Rajesh Patel

मतगणना के समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किसी एक मतदान केन्द्र का रेंडम रूप से चयन करके पर्ची की गणना की जाएगी

Five sensors in VVPAT, voting will be possible after switching machine

Five sensors in VVPAT, voting will be possible after switching machine

रीवा. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नई इवीएम वीवीपैट की जानकारी मतदाताओं को दी जा रही है। लिए विधानसभा क्षेत्रों में कर्मचारी तैनात कर दिए गए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा क्षेत्र त्योंथर, मऊगंज, सिरमौर और सेमरिया विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारियों को इवीएम चालू करने और सीलिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि वीवीपैट में पांच सेंसर लगे हैं, चुनाव के दौरान एक भी सेंसर खराब हुआ तो पूरी मशीन बदलने के बाद ही मतदान संभव हो सकेगा।
इवीएम की कार्यप्रणाली पहले की इवीएम की तरह
प्रशिक्षण के दौरान इवीएम की बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट की तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर सुमेश डॉकवाले ने बताया कि नई मशीन की कार्यप्रणाली पूर्व की इवीएम के समान है। इसमें कन्ट्रोल यूनिट पीठासीन अधिकारी के पास रहेगी। बैलेट यूनिट तथा पुष्टिकरण पर्ची के लिए मशीन मतदान के लिए बनाए गए कक्ष में रहेगी। मतदाता द्वारा मतदान करने के बाद पुष्टिकरण मशीन पर पर्ची दिखायी देगी। जिसे देखकर मतदाता उसके द्वारा किए गए मतदान के संबंध में जान सकेगा। पुष्टिकरण पर्ची मशीन में ही संधारित रहेगी।
मतदान केंद्र पर रेडमरूप से चयन की जाएंगी मशीनें
मतगणना के समय निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के किसी एक मतदान केन्द्र का रेंडम रूप से चयन करके पर्ची की गणना की जाएगी। प्रशिक्षण में शामिल उपयंत्रियों तथा पटवारियों को इवीएम की सीलिंग की विस्तृत जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर ने बताया कि मतदान दल इवीएम प्राप्त करते समय उसकी सील अवश्य चेक करें। प्रशिक्षण के दौरान मतदान के समय ईवीएम में आने वाली कठिनाइयों तथा उनके निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर फैज सिद्दीकी, अविनाश गौतम, शरद द्विवेदी, सुनील शुक्ला, प्रेमलाल तिवारी, अरुण शुक्ला तथ विमलेश गौतम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह १९ सितंबर को विधानसभा क्षेत्र देवतालाब, मनगवां, रीवा तथा गुढ़ के कर्मचारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

विधानसभाओं में 60-60 कर्मचारी नियुक्ति
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने इवीएम जागरूकता अभियान के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में 60-60 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किया है। इन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय के इवीएम मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो