scriptउधारी के पैसे मांगना पड़ा महंगा, 300 रुपए के लिए हुई थी व्यापारी की हत्या, जानिए कैसे हुआ खुलासा | For 300 rupees was the murder of the businessman, | Patrika News

उधारी के पैसे मांगना पड़ा महंगा, 300 रुपए के लिए हुई थी व्यापारी की हत्या, जानिए कैसे हुआ खुलासा

locationरीवाPublished: Sep 21, 2018 07:22:48 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

युवक 17 सितंबर की रात दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी की आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या दी थी

Murder

murder

रीवा। तीन दिन पूर्व हुई युवक की अंधी हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। युवक की हत्या महज तीन सौ रुपये के लिए हुई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। रायपुर कर्चुलियान थाने के बरहदी गांव निवासी शेख मैनुद्दीन 30 वर्ष महसांव में आटो पार्टस की दुकान संचालित करता था। युवक 17 सितंबर की रात दुकान बंद करके घर जा रहा था जिसकी गांव के समीप आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या दी थी। परिजनों ने दो युवकों पर हत्या का संदेह जताया था।
पुलिस तीन दिनों तक गांव में ही डेरा डाले रही
एसपी सुशांत सक्सेना ने डीएसपी आरके छारी व थाना प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल हत्या का खुलासा करने के निर्देश दिये थे। पुलिस तीन दिनों तक गांव में ही डेरा डाले रही। संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का रहस्य सामने आ गया। आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने दो आरोपी भोला चौरसिया 28 वर्ष निवासी बरहदी, ललन चौरसिया उर्फ रामसलोने 23 वर्ष निवासी पकरा थाना गुढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक, चाकू बरामद हुआ है। घटना दिनांक को आरोपियों द्वारा पहने गये कपड़े भी बरामद हो गये जिसमें काफी खून लगा हुआ था। उक्त आरोपियों ने महज तीन सौ रुपये के लिए ही युवक की हत्या की थी। हत्या का खुलासा करने पर एसपी ने थाना प्रभारी डीपी सिंह, साइबर सेल प्रभारी गौरव मिश्रा, आरक्षक आशुतोष, एएसआई सुशील सिंह, बीएल वर्मा, प्रधान आरक्षक हरिलाल वर्मा, बुद्धसेन सूर्यवंशी आरक्षक, विजय यादव, सत्यदेव पाण्डेय को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
उक्त आरोपियों ने पूरी योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी भोला चौरसिया ने युवक की दुकान में गाड़ी बनवाई थी जिसका तीन सौ रुपये बाकी था। उधारी का पैसा मांगने पर युवक का आरोपी से घटना के तीन दिन पूर्व विवाद हुआ था और आरोपी ने उसको काटकर फेंक देने की धमकी दी थी। उक्त विवाद को लेकर आरोपी ने उसकी हत्या की खौफनाक योजना रच डाली। उसने साजिश में अपने ममेरे भाई ललन चौरसिया को शामिल किया। आरोपियों के प्रतिदिन रात में घर आने की जानकारी दी थी। घटना दिनांक को आरोपी धारदार हथियार से लैश होकर कोलईया के आगे छिप गये थे। युवक जैसे ही वहां पहुंचा तो आरोपी ललन चौरसिया ने उसे हांथ देकर रोका। जैसे ही उसने गाड़ी रोकी तो दूसरे आरोपी ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू बरसाना शुरू कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको पुलिया के नीचे ठिकाने लगाना चाहते थे लेकिन गांव के हाफिज बाइक से पहुंच गये जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गये।
आरोपियों से पूछताछ जारी
आरके छारी, डीएसपी हेडक्वार्टर ने बताया कि युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व हथियार बरामद हो गये है। तीन दिन पूर्व हुए विवाद पर आरोपियों ने उक्त हत्याकांड को अंजाम दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो