रीवा

नशीली सिरप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

420 शीशी सिरप बरामद, पूछताछ जारी, बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।

रीवाMar 20, 2020 / 12:18 pm

Mahesh Singh

Four smugglers arrested with intoxicating syrup

रीवा. नशीली सिरप की तस्करी करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 420 शीशी नशीली सिरप बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूलिस पूछताछ कर रही है। संभावना जताई गई है कि बड़े गिरोह का खुलासा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार नशीली सिरप की तस्करी रोकने के लिए बिछिया पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू की गई है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चार लोग कार क्रमांक एमपी 17 बी 5144 से नशीली सिरप गड्ढी रोड कोठी की तरफ लेकर जा रहे हैं। जिसे गांवों में बेचा जाएगा। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया और चारों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कार की जब तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक की बोरी में 420 शीशी नशीली सिरप मिली है, जिसे जब्त कर लिया गया है। पुलिस आरोपी अंचल पाण्डेय पिता महेन्द्रमणि (30) निवासी हर्दी, रामू उर्फ अमरेश पटेल पिता कामता प्रसाद पटेल (31) निवासी खजुआ, शुभम तिवरी पिता राजेन्द्र तिवारी (19) निवासी बदरांव, संदीप तिवारी पिता हनुमान प्रसाद तिवारी (30) निवासी ग्राम बदरावं थाना बिछिया से पूछताछ कर रही है।
विंध्य में नशीली सिरप का बड़ा कारोबार
विंध्य क्षेत्र में नशीली सिरप का बड़ा कारोबार है। बताया गया है कि यूपी एवं बिहार सहित अन्य प्रांतों से नशीली सिरप की खेप तस्करों द्वारा लाई जाती है। जिसकों रीवा सहित सतना, सीधी एवं सिंगरौली के गांवों में बेचा जाता है। बताया गया कि पकड़े गए तस्करों से अन्य घटनाओं के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। जिससे बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.