scriptफसल कटाई मशीनों का परिवहन-संचालन प्रतिबंध से मुक्त, मजदूर तीन बार धोएं हाथ | Free of transport-handling restrictions of harvesting machines | Patrika News

फसल कटाई मशीनों का परिवहन-संचालन प्रतिबंध से मुक्त, मजदूर तीन बार धोएं हाथ

locationरीवाPublished: Apr 02, 2020 04:52:58 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

मशीनों के चालक व परिचालकों की स्क्रीनिंग के बाद दी जाए अनुमति

farming

farming

रीवा. जिले में लॉकाडन के दौरान फसलों की कटाई व उससे संबंधित कार्य व्यापक रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर बसंत कुर्रे ने फसल कटाई से संबंधित कार्य के लिए प्रतिबंध से मुक्त कर दिया है। कलेक्टर ने कहा है कि हार्वेस्टर, स्ट्रारीपर, थ्रेरस आदि कटाई में काम आने वाले मशीनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा है। उन्होंने कहा है कि जिले में उपलब्ध मशीनों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों व जिलों से भी कटाई से संबंधित मशीने कार्य कर रही हैं। जिनका परिवहन व संचालन वैधता के साथ प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है। प्रत्येक मशीन के साथ संचालन दो से तीन व्यक्ति होते हैं उन्हें भी वैध पहचान पत्र एवं ड्रायविंग लायसेंस के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। मेडिकल चेकअप करने के साथ अनुमति प्रदान की गयी है। किसान एवं कृषि कार्य में लगे श्रमिकों को दो मीटर की दूरी रखते हुए मास्क पहन कर कटाई कार्य करें। कटाई के समय कम से कम तीन बार हाथ धोना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने कहा है कि किसान या कृषि श्रमिक कटाई कार्य के समय यह सुनिश्चत करें कि उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार न हो। गांव के बाहर से आये श्रमिकों जिन्हें होम आइसोलेशन पर रखा गया है उनसे 14 दिन तक कोई कार्य न कराया जाय। फार्म मशीनरी से संबद्ध कस्टम हायरिंग सेंटर्स को भी चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजारी का पालन करने पर ही प्रतिबंध से मुक्त रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो