क्योंटी प्रपात गई थी मेले में
रीवा जिले के बैकुण्ठपुर थाना अंतर्गत क्योटी प्रपात में मेला लगता है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रहने वाली किशोरी अपने चाचा व गांव के एक अन्य युवक के साथ आई थी और पाली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां रुक गई। 14 फरवरी को किशोरी गांव के युवक के साथ मेला देखने क्योंटी गई थी जहां से शाम को दोनों लोग वापस लौट रहे थे। जामू गांव के समीप जीप वाहन में सवार होकर दो युवक आये और किशोरी का अपहरण कर लिया। उसको सूनसान जगह पर ले गए और बंधक बनाकर रातभर बलात्कार किया।
युवक ने दी परिजनों को सूचना
किशोरी के साथ मेला गये युवक ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद १४ फरवरी को शाम को ही बैकुण्ठपुर थाने पहुंचकर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई। उधर दूसरे दिन आरोपियों ने बदहवास हालत में सुबह किशोरी को गांव के पास छोड़ गए। किसी तरह वह पहुंची।
आरोपियों के खौफ से पीडि़ता भयभीत
इस घटना की शिकार बनी पीडि़ता आरोपियों से इस कदर खौफजदा थी कि उसने पहले अपने साथ किसी भी तरह की घटना होने से इंकार कर दिया। जब परिजनों ने उसे भरोसा दिलाया तब उसने सारी घटना बताई। परिजन पीडि़ता को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय रीवा पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। डीएसपी चंचल नागर द्वारा पीडि़ता के बयान लिये गये। बयान के आधार पर बैकुंठपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
——————-
लडक़ी एसपी आफिस में शिकायत लेकर आई थी उसने सामूहिक बलात्कार की जानकारी दी है। उसके बयान लेकर मामला बैकुंठपुर थाने भेज दिया है। थाने की पुलिस इस मामले की आगे जांच करेगी।
चंचल नागर, डीएसपी हेडक्वार्टर रीवा