scriptजमीन से अचानक निकलने लगी गैस, दहशत में आए ग्रामीण | Gas started coming out of the ground, villagers in panic | Patrika News
रीवा

जमीन से अचानक निकलने लगी गैस, दहशत में आए ग्रामीण

बिछिया थाने के कोठी गांव में घटना

रीवाJul 28, 2021 / 01:49 pm

Balmukund Dwivedi

Gas started coming out of the ground

Gas started coming out of the ground

रीवा. जमीन के अंदर से अचानक गैस निकलने से हड़कंप मच गया। घटना से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। हालांकि कुछ देर बाद गैस निकलना अपने आप बंद हो गया। घटना बिछिया थाने के कोठी गांव की हैं। यहां रहने वाले माधव प्रसाद पटेल के खेत से मंगलवार की शाम अचानक गैस निकलने लगी थी। घटना के समय वे खेत में ही काम कर रहे थे अचानक जमीन के अंदर से गैस निकलने लगी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी जहरीली गैस की बात को लेकर दहशत में आ गए और घटनास्थल से दूर हट गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि कुछ देर बाद गैस निकलना अपने आप बंद हो गई थी। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की तो उन्होंने धुंआ की तरह जमीन के अंदर से गैस निकलने की जानकारी दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों को समझाइश दी और वापस लौट आई। बरसात के मौसम में सामने आती है घटना: आमतौर पर जमीन के अंदर से गैस निकलने के सर्वाधिक बरसात के मौसम में ही सामने आती हैं। जानकारों का मानना है कि जमीन के अंदर गर्मी भरी होती है और बारिश होने पर वह गैस के रूप में बाहर निकालती हैं। आमतौर पर कुएं में भी इसी वजह से गैस बनती है। कुएं में जहरीली गैस रिसाव की वजह से कई बार बड़ी घटनाएं भी हो चुकी हैं।

Home / Rewa / जमीन से अचानक निकलने लगी गैस, दहशत में आए ग्रामीण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो