script

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : युवा स्वाभिमान योजना में अब स्वयं ट्रेड और सेंटर बदल सकेंगे

locationरीवाPublished: May 19, 2019 09:05:13 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

– शासन ने पोर्टल का वर्जन-२ किया जारी, युवाओं को मिलेगी सहूलियत- 23 मई के बाद नए सिरे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर होगी प्रारंभ

rewa

Good news for the unemployed: Yuva Swabhimaan Yojana rewa

रीवा। युवा स्वाभिमान योजना के तहत अब तक आई विसंगतियों को सुधारने के लिए नई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। पूर्व में किए गए पंजीयन में मनमानी रूप से ट्रेडों का निर्धारण हो गया था और कई युवाओं को सेंटर भी दूसरे आवंटित हुए थे। जिसकी वजह से करीब दो महीने तक प्रक्रिया बाधित रही। अब ट्रेड और ट्रेनिंग सेंटर पोर्टल पर युवा स्वयं चुन सकेंगे।
इसके पहले युवाओं द्वारा लगातार की गई शिकायतों के चलते काउंसिलिंग की प्रक्रिया अपनाई गई और जहां पर परेशानियां थी,उन्हें सुधारा गया। करीब 70 से अधिक युवाओं को ब्यूटीपार्लर का ट्रेड प्रशिक्षण के लिए आवंटित किया गया था। इसी तरह महिलाओं को भी कई ऐसे ट्रेड दिए गए थे जिसका प्रशिक्षण लेने को वह तैयार नहीं थी। तीन दिन तक चली काउंसिलिंग में संशोधन किया गया और युवाओं से पूछकर उनके ट्रेनिंग सेंटर और ट्रेड तय किए गए। शासन ने अब पोर्टल का वर्जन-२ जारी किया है, जिसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन के बाद आवंटन में कमियों को सुधार कर अपनी मर्जी के अनुसार ट्रेड और ट्रेनिंग सेंटर युवा चुन सकेंगे।

– रीवा में पांच केन्द्र अभी दे रहे ट्रेनिंग
रीवा शहर में युवा स्वाभिमान योजना के तहत जिन कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्रों को चिन्हित किया गया है, उसमें आइएलएण्डएफएस, आइटी स्किल सेंटर, गोपाल स्किल सेंटर, जाइन स्किल सेंटर, फेस स्किल सेंटर आदि शामिल हैं। कहा जा रहा है कि सेंटरों की संख्या आगे बढ़ेगी।

– 23 से फिर शुरू होगा आनलाइन रजिस्ट्रेशन
पहले बैच में रीवा नगर निगम क्षेत्र के करीब चार हजार से अधिक की संख्या में युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। निगम को पहले 1247 सीटें आवंटित हुई थी, बाद में इसे घटाकर १०२० कर दिया गया है। पूर्व के ंपंजीकृत युवाओं को अभी प्रशिक्षण नहीं मिल पाया है। निगम का दावा है कि जैसे ही ट्रेनिंग सेंटरों में स्थान खाली हो रहे हैं, युवाओं को बुलाया जा रहा है।

– मानदेय की भी आ रही समस्याएं
युवाओं से कहा गया था कि 10 दिन का प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें मानदेय मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन अब तक अधिकांश युवाओं को नहीं मिल पाया है। कई युवा ऐसे हैं जिन्हें प्रशिक्षण की प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। जब तक प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होगा तब तक मानदेय नहीं मिलेगा। बल्कि ऐसे युवाओं से निगम द्वारा कार्य भी लिया जा रहा है।
– संभाग के जिलों की यह है प्रगति
जिला- – ट्रेनिंग सीट- – आनबोर्डिंग
रीवा – – 1830- – 1382
सतना– 1470- – 1356
सिंगरौली– 360- – 623
सीधी– 780- – 490
पन्ना– 720- – 757
—————————


43 ट्रेडों पर प्रशिक्षण का है प्रावधान
शासन ने युवाओं को जिन 43 ट्रेडों पर प्रशिक्षण का दावा किया था उसमें प्रमुख रूप से आफिस असिस्टेंट, कांट्रेक्ट सुपरवाइजर, अकाउंटेंट सहायक, स्वच्छता सहायक, कम्युनिटी रिसार्स पर्सन, बिलिंग असिस्टेंट, अकाउंटिंग असिस्टेंट, यूजिंग अकाउंटिंग साफ्टवेयर, विधि सलाह सहायक, इलेक्ट्रीशियन, फोटोग्राफर, गार्डन असिस्टेंट, मैकेनिक, काल सेंटर, ड्राइवर, मोबाइल सहायक, परिचारक, असिस्टेंट स्टोर कीपर, स्टोर अटेंडेंट, सर्वेयर, स्ट्रीट वेंडर, कोरियर, सिक्योरिटी गार्ड, नल साज सहायक, डिस्पैच आपरेटर, रिपेयर एण्ड मेंटेनेंस आफ आफिस इक्यूपमेंट, डीजल पंप रिपेयर मैकेनिक असिस्टेंट, आश्रय स्थल पर केयर टेकर, बेल्डर, इलेक्ट्रिक मोटरपंप रिपेयर मैकेनिक, फायरमैन, असिस्टेंट फायर आपरेटर, बढ़ई, इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक, ड्राइवर एचएमवी, इफ्यूलेंट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट आपरेटर, पशु हाकने वाला, फायर एण्ड रिसार्स आपरेटर, राजमिस्त्री, वीडियोग्राफर, इलेक्ट्रिकल बाइंडर, जेसीबी ड्राइवर एवं हेल्पर, ग्लास फिटर आदि शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो