scriptविंध्य में 72 घंटे रहेंगी राज्यपाल, रीवा सर्किट हाउस में होगा रात्रि विश्राम | governor anandiben patel is visiting Rewa, Sidhi and Singrauli | Patrika News

विंध्य में 72 घंटे रहेंगी राज्यपाल, रीवा सर्किट हाउस में होगा रात्रि विश्राम

locationरीवाPublished: Jan 31, 2019 11:44:39 am

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक विंध्य में रहेंगी। इस दौरान वे यहां पर 72 घंटे गुजारेंगी। रीवा,सिंगरौली एवं सीधी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में शामिल होंगी।

governor anandiben patel is visiting Rewa, Sidhi and Singrauli

governor anandiben patel is visiting Rewa, Sidhi and Singrauli

रीवा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक विंध्य में रहेंगी। इस दौरान वे यहां पर 72 घंटे गुजारेंगी। रीवा, सिंगरौली एवं सीधी में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में शामिल होंगी।

सबसे पहले 31 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे सिंगरौली पहुंच रही हैं। दिनभर वहां कार्यक्रमों एवं बैठकों में शामिल होने के बाद शाम करीब पांच बजे रीवा पहुंचेगी। यहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 1 फरवरी को आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं बैठकों में शामिल होंगी। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा।

अगले दिन 2 फरवरी को सीधी के लिए रवाना हो जाएंगी। वहां भी कार्यक्रम एवं बैठक में शामिल होंगी। शाम करीब पांच बजे सीधी से रीवा पहुंचेगी। यहां सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 3 फरवरी को सुबह करीब 11 बजे अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगी।

सिंगरौली में बैठक एवं जिला अस्पताल का निरीक्षण
31 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे उनका सिंगरौली में कार्यक्रम है। वहां वे रेडक्रास एसोसिएशन, टीबी एसोसिएशन, ड्राप आउट स्टूडेंट्स एवं कुपोषित बच्चों के संबंध में बैठक लेंगी। केन्द्रीय योजनाओं के हितग्राहियों के साथ बैठक करेंगी। अपराहन 3 बजे सिंगरौली जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगी। चार बजे रीवा के लिए रवाना होंगी। करीब एक घंटे में रीवा पहुंचेंगी। सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगी।

एपीएसयू का दीक्षांत समारोह एवं सोलर पावर प्लांट का निरीक्षण
1 फरवरी को सुबह 11 बजे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। दो घंटे का वहां कार्यक्रम है। वहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर 1.5 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगी। वहां लंच के बाद तीन बजे से मीटिंग लेंगी। रेडक्रास एसोसिएशन, टीबी एसोसिएशन, ड्राप आउट स्टूडेंट्स एवं कुपोषित बच्चों के संबंध में मीटिंग करेंगी। केन्द्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से भी मीटिंग करेंगी। यह मीटिंग 5 बजे तक चलेगी।

सीधी में हथकरघा केन्द्र का निरीक्षण
दो फरवरी को सुबह 9 बजे सोलर पावर प्लांट गुढ़ का निरीक्षण करेंगी। इसके बाद सीधी के लिए रवाना हो जाएंगी। सीधी में भी मीटिंग चलेगी। वहां हथकरघा एवं हस्तशिल्प केन्द्र भरतपुर का निरीक्षण करेंगी। शाम करीब 5.30 बजे रीवा के लिए रवाना हो जाएंगी। रीवा पहुंचकर सर्किट हाउस में रात्रि में विश्राम करेंगी।

तीन फरवरी को सुबह करीब 10.45 बजे रीवा से अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो