scriptइस शासकीय स्कूल का हरा – भरा परिसर सभी को कर रहा आकर्षित | Greenery and beauty in government school campus | Patrika News

इस शासकीय स्कूल का हरा – भरा परिसर सभी को कर रहा आकर्षित

locationरीवाPublished: Apr 23, 2019 12:38:36 pm

Submitted by:

Vedmani Dwivedi

पूरे परिसर में हरियाली है, खूबसूरत पेड़ – पौधे लगे हुए हैं।

Greenery and beauty in government school campus

Greenery and beauty in government school campus

रीवा. शहर का प्रवीण कुमारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरियाली एवं खूबसूरती के मामले में बड़ी निजी स्कूलों को चुनौती दे रहा है। यहां की हरियाली एवं सूखसूरती देखकर पहले नजर में ऐसा महसूस नहीं होता कि यह शासकीय स्कूल होगा। स्कूल में प्रवेश करते ही सुंदर बगिया मिल जाती है। स्कूल के पीछे जाने पर पूरे परिसर में हरियाली छाई हुई है। खूबसूरत पेड़ – पौधे लगे हुए हैं।

 

Greenery and beauty in <a  href=
government school campus” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/04/23/003_4467586-m.jpg”>
IMAGE CREDIT: Patrika
सभी के सहयोग से हो पाया संभव
इसी वर्ष जनवरी में सेवानिवृत्त्त हुए प्राचार्य ओंकार नाथ पांडेय बताते हैं कि सभी के सहयोग से यह संभव हो पाया। उन्होंने बताया कि शहर के कुछ लोगों एवं अभिभावकों से बात की तो वे मदद के लिए आगे आए। उनके सहयोग से स्कूल में पानी की व्यवस्था हो पाई। जिससे पूरे परिसर में बागवानी की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल पाया। इसके साथ ही खाद – मिट्टी की व्यवस्था की गई।
Greenery and beauty in government school campus
IMAGE CREDIT: patrika
बहाना बनाने वालों के लिए प्रेरणा
शहर में और भी स्कूलें हैं लेकिन वहां इस तरह की व्यवस्था नहीं हैं। उजड़ा हुआ परिसर , पेड़ – पौधे भी नहीं। स्कूल के आस – पास सफाई भी नहीं। चाहें उत्कृष्ट विद्यालय हो या फिर मार्तण्ड क्रमांक एक दो एवं तीन का परिसर इस तरह की व्यवस्था कहीं नहीं है। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक एक और दो की हालत तो और खराब है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो