scriptगरीबों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया शिविर, ये बीमारियां सबसे अधिक पाई गई | health checkup camp rewa, congress party rewa team | Patrika News

गरीबों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए लगाया शिविर, ये बीमारियां सबसे अधिक पाई गई

locationरीवाPublished: Mar 01, 2020 08:56:22 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

– करीब डेढ़ हजार से अधिक की संख्या में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं बांटी
 

rewa

health chekup camp rewa, congress party rewa team



रीवा। अस्पतालों तक समय पर पहुंचकर उपचार नहीं करा पाने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए शिविर आयोजित किया गया। शहर के घोघर मोहल्ले में श्रम कल्याण केन्द्र के पास लगाए गए इस शिविर में करीब डेढ़ हजार से अधिक की संख्या में लोग पहुंचे और अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। यह आयोजन कांग्रेस पार्टी की ओर से किया गया था। जहां पर शहर अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू एवं ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ला सहित अन्य कांग्रेसी पूरे समय मौजूद रहे।
इस शिविर में संभागायुक्त डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर बसंत कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी पहुंचे थे। इस दौरान शिविर में आए लोगों को संबोधित करते हुए संभागायुक्त भार्गव ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा का सबसे अ’छा माध्यम स्वास्थ्य शिविर है। मानव स्वस्थ तभी रह सकता है जब उसका आचार-विचार, खान-पान सही हो। इसके लिए सही दिनचर्या, योग व सुबह-शाम की सैर करना आवश्यक है। शिविर में डॉ.स”ान सिंह, डॉ. विनोद श्रीवास्तव, डीपी सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, अकबर निजामी, मखदूम खान, श्रीप्रकाश तोमर, अनिल मिश्रा, मनीष नामदेव, निशांत सिंह, वसीम खान, एनएसयूआई अध्यक्ष अनूप सिंह चंदेल, सोहन सिंह, अमृतलाल मिश्रा, श्याम निरंकारी, मुस्तहाक खान, वसीम राजा, राजू निरंकारी, दिलीप ठारवानी, महेश ठारवानी, मनीष गुप्ता, लियाकत अली सहित अन्य मौजूद रहे। शिविर स्थल पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया का जन्मदिन भी मनाया।

– इन चिकित्सकों ने दी सेवाएं
शिविर में प्रमुख रूप से डॉक्टर पद्मावती पाण्डेय, डॉ सुनील अवस्थी, दंत चिकित्सक डॉ. हेमराज सिंह, डॉ. सियाराम सिंह, डॉ. साजिया परवीन, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. अनुराग शर्मा, डॉ. वीरेंद्र, प्रसाद, डॉ. केसी पटेल, डॉ राघवेंद्र सिंह, डॉ. वालराम सिंह उईके, डॉ. अर्पिता सिंह चौहान, डॉ. ईशान गोयल, डॉ. तारिक अंसारी, डॉ विमल, डॉ. समरीन अली, डॉ अनंत शर्मा, आकांक्षा पाठक, नदीम अहमद, मोनिका त्रिपाठी, उपेंद्र शुक्ला, पंकज शुक्ला, प्रतिभा शुक्ला, कुमकुम सिद्दीकी, फिरोज खान, रवि भारती, अभिषेक भारती सहित रेडक्रास के सभी विभागों के डॉक्टर, आशा केयर सेंटर के चिकित्सक व पदाधिकारियों की ओर से शिविर में सेवाएं दी गई।

– बीपी और शुगर के भी मिले मरीज
घोघर में लगाए गए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में महिलाओं और बुजुर्गों में कई बीमारियां पाई गई हैं। इनमें बीपी और शुगर के लक्षण पाए गए हैं। बताया गया है कि सुबह 11 बजे से प्रारंभ हुए स्वास्थ शिविर में 1341 लोगों ने दोपहर दो बजे तक पंजीयन कराकर टीवी, शुगर बीपी की जांच सहित मेडिसिन, नेत्र, दंत व अन्य बीमारियों का परीक्षण करा कर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दवाएं प्राप्त किया। साथ ही शिविर में 30 लोगों का नि:शुल्क एक्सरे किया गया व 137 मोतियाबिंद के मरीज चयनित हुए जिनमें 13 मरीजों का ऑपरेशन रेडक्रॉस के माध्यम से किया जाएगा। गरीब परिवारों का तीन सौ आयुष्मान कार्ड आवेदन प्राप्त कर पंजीयन किया गया, साथ ही एक विकलांग ब’ची को नि:शक्तजन विभाग की ओर से संभागीय आयुक्त भार्गव से ट्राईसिकिल दिलवाई गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो