रीवा

तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में गिरा, चालक और खलासी की हालत गंभीर

मऊगंज के सेलार नदी में हादसा

रीवाMay 10, 2020 / 06:51 pm

Anil singh kushwah

High speed truck uncontrolled fell into river, two critical condition

रीवा. तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर शनिवार तड़के रेलिंग तोड़ते हुए नदी में समा गया। नदी में पानी कम होने से हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको अस्पताल लाया गया। शनिवार सुबह ट्रक रीवा की तरफ से हनुमना जा रहा था। पांच बजे सुबह जैसे ही ट्रक मऊगंज के सैलार नदी के पुल पर पहुंचा तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा। तेज रफ्तार ट्रक लहराते हुए पुल के नीचे नदी में जा गिरा। नदी में पानी कम था जिससे पत्थरों से टकराकर ट्रक क्षतिग्रस्त हो गया।
एम्बुलेंस से घायलों को लाया गया अस्पताल
इस दौरान उसमें सवार चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए और ट्रक के अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को बाहर निकाला। एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आ गई थी जिससे हादसा हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
इधर, मंदिर जा रही थी वृद्धा, रिक्शा पलटने से मौत
पुत्र के साथ मंदिर दर्शन करने जा रही महिला रिक्शा पलटने से घायल हो गई। उसे अस्पताल लाया गया था जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रन्नू कोल पति मैकू कोल (७०) निवासी डभौरा शुक्रवार को रिक्शा में अपने नाती को लेकर मंदिर दर्शन करने जा रही थी। उसका बेटा रिक्शा चला रहा था। रास्ते में अचानक रिक्शा पलट गया जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट आई थी। तत्काल उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्प्ताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने पर सांयकाल चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.