रीवाPublished: Aug 14, 2023 11:12:47 am
Subodh Tripathi
सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं।
रीवा. प्रदेश में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। हादसा अलसुबह हुआ है, जिसकी खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और मृतकों सहित घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।