रीवाPublished: Oct 29, 2023 02:09:57 pm
Sanjana Kumar
कलाकार तिवारी ने वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया...
नगर परिषद सिरमौर में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी एवं नायिका मुस्कान तिवारी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कलाकार तिवारी ने वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सीएमओ डॉ. एसबी सिद्धीकी के मार्गदर्शन में जागरूकता रैली जय स्तंभ चौक से डभौरा रोड होते हुए क्योंटी तिराहा से दीनदयाल पार्क में पहुंचकर समाप्त हुई।