scriptmp election 2023 voting awareness campaign in sirmor rewa mp | MP Election 2023: 'वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के' | Patrika News

MP Election 2023: 'वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के'

locationरीवाPublished: Oct 29, 2023 02:09:57 pm

Submitted by:

Sanjana Kumar

कलाकार तिवारी ने वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया...

sirmor_rewa_news_voting_awareness.jpg

नगर परिषद सिरमौर में बघेली कलाकार अविनाश तिवारी एवं नायिका मुस्कान तिवारी की अगुवाई में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कलाकार तिवारी ने वोट डालब सोटम सोट के, कीमत जाना एक वोट के गीत के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए सीएमओ डॉ. एसबी सिद्धीकी के मार्गदर्शन में जागरूकता रैली जय स्तंभ चौक से डभौरा रोड होते हुए क्योंटी तिराहा से दीनदयाल पार्क में पहुंचकर समाप्त हुई।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.