रीवा

लॉक डाउन: इन नंबरों पर डॉयल करें तो सब्जी, किराना और दवाएं पहुंचेगी आपके घर

शहर में दवा, फल, सब्जी, दूध तथा किराना की होम डिलेवरी व्यवस्था शुरू

रीवाMar 28, 2020 / 09:57 pm

Mahesh Singh

If you dial these numbers, grocery and medicines will reach your home

रीवा. शहर में दूध, फल, सब्जी, दवा सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। अब लोगों को फोन पर संदेश देने से कई दुकानदारों द्वारा दवा, फल, सब्जी, दूध तथा किराना और दवा की घर जाकर आपूर्ति की जाएगी। प्रशासान ने यह व्यवस्था शुरू कर दी है। जिससे लॉकडाउन में लोगों को घर से बाहर निकलना नहीं पड़े।
इस संबंध में प्रभारी नगर निगम आयुक्त तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा ने बताया कि विभिन्न थोक तथा फुटकर व्यापारियों से चर्चा करने के बाद शहर के विभिन्न भागों में होम डिलेवरी के लिए दुकानों को अधिकृत किया गया है।
दवा के लिए प्रकाश चौराहे में सीमांत मेडिकल स्टोर मोबाइल नं. 9425357303। गोपाल मेडिकल मोबाइल नंबर 8357998189, बाला जी मेडिकल मोबाइल नंबर 7987985200, ओम मेडिकल हॉल मोबाइल नंबर 8989608318 तथा बनकुइयां रोड में मेडसीन होम मोबाइल नं. 9702440942 ने अपनी सहमति दी है।
फल, सब्जी आपूर्ति के लिए खुशी फ्रेस बाजार मोबाइल नंबर 8770446181, प्रमोद सब्जी भण्डार सब्जी मंडी मोबाइल नं. 9301287600, बाबू सब्जी भण्डार सब्जी मंडी मोबाइल नं. 6260673467, तरूणेन्द्र सब्जी भण्डार पडऱा रीवा मोबाइल नं. 6261952249 तथा आरके विजटेबल सब्जी मंडी मोबाइल नं 9340300365 ने अपनी सहमति दी है।
यहां से मिलेगा किराना व दूध
किराना की आपूर्ति के लिए न्यू इंदौर सेव भण्डार पीली कोठी मोबाइल नं. 7879910000, इंदौर सेव भण्डार न्यू बस स्टैण्ड मोबाइल नं. 7748008800, सुपर किराना बड़ी पुल के पास मो नं. 8770576747, वैशाली किराना ढेकहा मो. नं. 9926684639, विशाल मेगामार्ट चौरसिया धर्मकटा मोनं 7217887875 तथा लक्ष्मी न्यू सुपर मार्केट नीम चौराहा मोनं. 9893405514 ने होम डिलेवरी की सहमति दी है। दूध की आपूर्ति के लिए श्रेद्धा डेयरी धोबिया टंकी मो.नं. 8770060631 ने अपनी सहमति दी है।

Home / Rewa / लॉक डाउन: इन नंबरों पर डॉयल करें तो सब्जी, किराना और दवाएं पहुंचेगी आपके घर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.