रीवा

व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में बदमाशों ने किया था फायर, आरोपियों से पिस्टल व कारतूस बरामद

व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में बदमाशों ने किया था फायर, आरोपियों से पिस्टल व कारतूस बरामद

रीवाOct 23, 2019 / 10:04 pm

Bajrangi rathore

In commercial competition, miscreants opened fire

रीवा। मप्र के रीवा जिले में सोमवार की रात बस में फायर कर सनसनी फैलाने वाले बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है। व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा को लेकर बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। प्रयागराज से नागपुर के बीच चलने वाली आभा ट्रेवल्स की बस सोमवार की रात रीवा तरफ आ रही थी।
जैसे ही वह गंगेव के समीप पहुंची तभी फोरव्हीलर से आए बदमााशों ने गाड़ी में फायर किया जिससे अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। स्थानीय लोगों ने दो बदमाशों को पकड़कर उनकी जमकर धुनाई की और पुलिस को सौंप दिया। मंगलवार की सुबह सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बस में तीन फायर होने के निशान मिले हैं। घटनास्थल से ही कुछ कारतूस के खाली खोखे जब्त हुए है। बदमाशों ने ड्राइवर को निशाना बनाकर फायर किया था लेकिन तीनों गोली उसके बगल से निकल गई जिससे ड्राइवर की जान बच गई। वहीं बस में सवार अन्य लोग भी सुरक्षित बच गए।
पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ले रही है। पीडि़त का कम्पटीशन दूसरी बस के ऑपरेटर से था जिनसे उनका विवाद चलता था। उसी रंजिश में दूसरी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस ऑपरेटर ने उक्त घटना को अंजाम दिलवाया है।
पकड़े गए बदमाशों में शेखर सिंह निवासी प्रतापगढ़ उ.प्र. व राहुल सिंह निवासी बेलवा बरेती जिला प्रयागराज शामिल हंै। एक आरोपी अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

Home / Rewa / व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में बदमाशों ने किया था फायर, आरोपियों से पिस्टल व कारतूस बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.