रीवा

धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, झांकियों में दिखा कान्हा का बालरूप

त्योंथर में मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव

रीवाAug 25, 2019 / 05:27 pm

Anil kumar

In-place events

त्योंथर/मऊगंज. नगर पंचायत त्योंथर सहित पूरे अचंल में कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें रामजानकी मंदिर, हथिया पवन मंदिर, श्रीभैरवनाथ रामलीला मंच, भूल भुलैया मंदिर ,चिल्ला नगर ,सिविल लाइन पचामा के शिव मंदिर सहित आदि स्थानों में कृष्ण की झांकी सजाई गई। इस दौरान भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया गया।
बच्चों में दिखा उत्साह
सुबह से बच्चों में कन्हा के जन्म उत्सव मनाने का भारी उत्साह दिखाई दिया। साथ प्रकृति में भादों माह जैसा रूप देखने का मिला जिसमें रह-रह कर बरसात होती रही और आसमान में काले बादलों का डेरा रहा। रात १२ बजे श्रीकृष्ण के जन्म के समय भक्तों ने पटाके फोड़े और भगवान की आरती उतारी तथा प्रसाद वितरण किया गया।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयेाजन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलब्ध में जमुई मोहल्ला पाण्डेय टोला में मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी देवतादीन पाण्डेय रहे। अध्यक्षता कौंशल प्रसाद पाण्डेय ने की। प्रतियोगी बच्चों में सत्यम पाण्डेय, कान्हा पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय, विदित पाण्डेय, गुंजन पाण्डेय, पूजा पाण्डेय, मानसी पाण्डेय, नीलेश पाण्डेय आदि ने भाग लिया। निर्णायक मण्डल में शेषमणि पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, जगन्नाथ पाण्डेय ने प्रतियोगिता सम्पन्न कराई। इस दौरान दद्दी पाण्डेय, अनिल पाण्डेय, रोहित पाण्डेय, कमल पाण्डेय, शिवम पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, इन्द्रकली पाण्डेय, गुलाबकली पाण्डेय, राजकुमारी मिश्रा, गायत्री त्रिपाठी, इन्द्रवती गौतम, निधि पाण्डेय, आयूषी पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे। अंत में मिष्ठान वितरण हुआ।

Hindi News / Rewa / धूमधाम से मनाई गई कृष्ण जन्माष्टमी, झांकियों में दिखा कान्हा का बालरूप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.