script

आम बजट में रेलवे प्रोजेक्ट में रीवा को 420 करोड़ का पैके ज, जानिए क्या होगा नया

locationरीवाPublished: Jul 13, 2019 12:42:26 pm

Submitted by:

Lokmani shukla

सिंगरौली रेलवे लाइन के लिए 380 करोड़ व रीवा-सतना डबल लाइन के लिए 40 करोड़

In the General Budget, Rewa has got Rs 420 crore in railway project

In the General Budget, Rewa has got Rs 420 crore in railway project,

रीवा। केन्द्र के आम बजट में रीवा के रेलवे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए वर्ष 2019 एवं 2020 में 420 करोड़ का पैकेज मिला है। इसमें ललितपुर-रीवा-सिंगरौली रेलवे लाइन व खजुराहो-महोबा के लिए 380 करोड़ रुपए मिले हैं। वही रीवा-सतना रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए 40 करोड़ का बजट आवंटित किया है। इसके अतिरिक्त कटनी सिंगरौली रेल लाइन के लिए 300 करोड़ का बजट मिलना है। केन्द्र से नई परियोजनाओं का बजट मिलने के बाद इनके कामों की रफ्तार बढ़ेगी।
बताया जा रहा विंध्य का रीवा-सिंगरौली रेलवे ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसको समय अवधि में पूरा करने के लिए पिछले तीन आम बजट में रेलवे को राशि मिली है। वहीं रीवा-सतना डबल लाइन के लिए 40 करोड़ का बजट आंवटि किया गया है। इस लाइन के दोहरीकरण का काम दिसम्बर 2019 तक पूरा किया जाना है। इनमें प्रथम चरण में 20 किलोमीटर दोहरीकरण का काम पूरा होने के बाद ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। शेष तुर्की से कैमा तक 30 किलोमीटर रेलवे लाइन का काम प्रगतिशील है।
28 दिसम्बर तक चलेगी रीवा-भोपाल स्पेशल
रीवा-भोपाल के बीच शनिवार को चलने वाली स्पेशल गाड़ी क्रमांक 2195-2196 का समय तीन महीने के लिए रेलवे ने बढ़ा दिया है। इसके बाद यह ट्रेन अब 28 दिसम्बर तक चलेगी। जुलाई व दिसम्बर के बीच पडऩे वाले त्योंहार में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। इसके पहले रेलवे ने इस ट्रेन को 27 जुलाई तक संचालित होने का निर्णय लिया था।

ट्रेंडिंग वीडियो