scriptनोटबंदी में जमा कराए थे लाखों, 100 धनकुबरों के आइटी खंगाल रहा अभिलेख | Income Tax Department gives notice to 1500 people | Patrika News

नोटबंदी में जमा कराए थे लाखों, 100 धनकुबरों के आइटी खंगाल रहा अभिलेख

locationरीवाPublished: May 17, 2019 07:11:04 pm

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

जून तक दिया गया है समय, पंद्रह सौ से अधिक लोगों को जारी किया गया था नोटिस
 

income tax department

income tax department

रीवा. नोटबंदी के दौरान खातों में अचानक धनवर्षा करने वाले धनकुबेरों की जांच दो साल बाद अंतिम चरण में है। इसके बावजूद अभी भी 100 धनकुबेर बचे हुए हैं, जिन्होंने अपनी आय का स्त्रोत नहीं बताया है। उनके अभिलेख खंगाले जा रहे हैं। हलांकि आयकर विभाग ने इन्हे जून तक का समय दिया है। इसके बावजूद आयकर विभाग सर्वे की कार्रवाई प्रांरभ करेगा। बताया जा रहा है कि नोटबंदी के दौरान अचानक दस लाख रुपए से अधिक खाते में जमा करने वाले रीवा वृत्त से लगभग 15 सौ लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस जारी कर उनके आय के स्त्रोत की जानकारी मांगी थी। इनमें लगभग सभी ने अपनी आय के स्त्रोत की जानकारी दी है। इनमें जहां कई लोगों ने प्रस्तुत रिटर्न पर आयकर विभाग ने संतोष जाहिर किया है। वहीं कई लोगों ने रिटर्न आयकर को अदा नहीं किया है। सौ से अधिक मामले अभी तक लंबित है। जिनका अभिलेख विभाग द्वारा खंगाला जा रहा है। 30 जून के बाद आयकर विभाग इनके यहां सर्वे कार्रवाई करेगा या फिर आइटी के एंटीएवीजन को मामला सौंप दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो