scriptइंदिरा गृह ज्योति योजना में दीवाली के पहले 36 हजार उपभोक्ताओं को 100 रुपए पहुंचा बिल | Indira Gruh Jyoti Yojana, rewa news, electricity bill newsin rewa | Patrika News

इंदिरा गृह ज्योति योजना में दीवाली के पहले 36 हजार उपभोक्ताओं को 100 रुपए पहुंचा बिल

locationरीवाPublished: Oct 18, 2019 12:08:19 pm

Submitted by:

Lokmani shukla

बिजली की महंगी दरों के बीच शहर के 36 हजार उपभोक्ताओं को दीवाली के पहले डेढ़ करोड़ रुपए का तोहफा मिला है। इन उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 रुपए का बिल जारी किया है। महज 100 यूनिट का बिल मिलने के बाद इन परिवारों ने राहत महसूस की।

electricity company

electricity company

रीवा। बिजली की महंगी दरों के बीच शहर के 36 हजार उपभोक्ताओं को दीवाली के पहले डेढ़ करोड़ रुपए का तोहफा मिला है। इन उपभोक्ताओं को इंदिरा गृह ज्योति योजना में 100 रुपए का बिल जारी किया है। महज 100 यूनिट का बिल मिलने के बाद इन परिवारों ने राहत महसूस की। इनमें वह मध्यम वर्ग भी शामिल है जो बिजली का उपयोग कम करता है।
बताया जा रहा है इंदिरा गृह ज्योति सितम्बर माह से लागू हुई। इसका बिल अक्टूबर माह में उपभोक्ता के घर पहुंचा। योजना में 100 यूनिट का बिल 100 रुपए, 150 यूनिट तक उपयोग होने पर 385 रुपए बिल अदा करना है। इसके लिए विद्युत कंपनी ने योजना लागू होने के बाद अब बिल जारी किया। इनमें शहरी संभाग के 72 हजार उपभोक्ताओं में 36 हजार उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक खपत होने पर बिल जारी किया है। इनमें 20 हजार उपभोक्ताओं को जहां 100 यूनिट तक खपत नहीं होने पर बिल जारी हुआ। वहीं 16 हजार उपभोक्ताओं को 150 यूनिट से अधिक होने पर 385 रुपए का बिल जारी किया। इसके पहले इन उपभोक्ताओं को डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक बिल जारी किया जा रहा था।

दो लाख 49हजार उपभोक्ता लांभवित
जिले में 3लाख 70 हजार उपभोक्ताओ में 2 लाख 49 हजार उपभोक्ता को इस योजना में बिल जारी किए गए है। इनमें दो लाख उपभोक्ताओं के घरों में बिजली मीटर ही नहीं लगा है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं को औसत 100 यूनिट खपत मानते हुए बिजली बिल जारी किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो