scriptInnocent lost his life in accident in Rewa | छत पर चढ़ने की रस्सी बन गई फांसी का फंदा, बच्चे की दर्दनाक मौत | Patrika News

छत पर चढ़ने की रस्सी बन गई फांसी का फंदा, बच्चे की दर्दनाक मौत

locationरीवाPublished: Nov 09, 2022 12:36:43 pm

Submitted by:

deepak deewan

मौत कैसे-कैसे बहाने लेकर आती है यह बात उस समय फिर साबित हो गई जब एक बच्चा खेल-खेल में ही अपनी जान गंवा बैठा. रस्सी के सहारे घर की छत पर चढऩे की कोशिश में इस बच्चे के गले में फंदा लग गया। गले में फंदा कस जाने से उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और अंततः उसकी मौत हो गई.

rewa_accident.png
रीवा. रीवा-सतना क्षेत्र में इन दिनों लगातार हादसे हो रहे हैं. इन हादसों में कई लोगों की मौत भी हो रही है. ऐसे ही कुछ जानलेवा हादसे फिर सामने आए. रीवा में एक हादसे में एक मासूम ने अपनी जान गंवा दी वहीं सतना में हुए एक हादसे में एक डाक्टर की मौत हो गई.
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.