scriptकृषि बीज दुकानों का निरीक्षण, लिए सेंपल | Inspection of agricultural seed shops, samples for | Patrika News

कृषि बीज दुकानों का निरीक्षण, लिए सेंपल

locationरीवाPublished: Nov 20, 2019 11:12:59 pm

Submitted by:

Manoj singh Chouhan

-अमानक बीज पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

कृषि बीज दुकानों का निरीक्षण, लिए सेंपल

कृषि बीज दुकानों का निरीक्षण, लिए सेंपल

रीवा. शासन के निर्देशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा बीज भंडारों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान बीजों का सेंपल भी लिया गया, जिसको जांच केे लिए भेजा जाएगा। इससे पता चलेगा कि विक्रेताओं द्वारा कैसा बीज विक्रय किया जा रहा है।
बुधवार को उर्वरक निरीक्षक विनीता सिंह और एसडीओ रायपुर कर्चुलियान विजय बहादुर सिंह द्वारा गुढ़ नगर में संचालित दीपिका बीज भंडार, मोहन बीज भंडार, प्रिया बीज भंडार, गुप्ता बीज भंडार सहित अन्य कृषि बीज दुकानों का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान इनके द्वारा विक्रय के लिए उपलब्ध बीजों के सेंपल भी लिये गए। साथ ही बीज दुकान संचालकों को कृषि बीज विक्रय से सम्बंधित आवश्यक निर्देश दिये गए। जांच अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि उन दुकानदारों के विरुद्ध शासन के प्रावधानों के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी जिनके सेंपल प्रयोगशाला में जांच होने पर अमानक स्तर पर पाए जायेंगे। इस दौरान कृषि विकास अधिकारी यमुना प्रसाद व पीपी त्रिपाठी भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो