script

प्रदेश के इस कॉलेज में यूजीसी की टीम खंगाल रही दस्तावेज, जानिए क्या है वजह

locationरीवाPublished: Sep 19, 2018 01:38:46 pm

Submitted by:

Ajeet shukla

टीम में शामिल हैं पांच सदस्य…

collage

TRS Rewa

रीवा। टीआरएस कॉलेज के स्वायत्तता (ऑटोनामी) की अवधि में विस्तार के बावत बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण शुरू कर दिया है। टीम के सदस्य कॉलेज में अकादमिक व संरचनात्मक विकास का अवलोकन कर रहे हैं। गुरुवार को दूसरे दिन निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। कॉलेज के निरीक्षण के बावत यूजीसी की ओर से गठित टीम में पांच सदस्य शामिल हैं।
वर्ष 2015 तक कॉलेज को मिली थी स्वायत्तता
कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामलला शुक्ला के मुताबिक कॉलेज को वर्ष 2011 में निरीक्षण के बाद वर्ष 2015 तक स्वायत्तता प्रदान की गई थी। इसके बाद निरीक्षण नहीं हो पाने की स्थिति में यूजीसी ने स्वायत्तता अवधि में दो वर्ष की बढ़ोत्तरी की गई थी। बढ़ोत्तरी की अवधि समाप्त होने की स्थिति में अब टीम की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है।
पांच वर्ष के लिए बढ़ा दी जाएगी कॉलेज की स्वायत्तता
निरीक्षण के आधार पर कॉलेज की स्वायत्तता अवधि में पांच वर्ष की बढ़ोत्तरी की जाएगी। यूजीसी की ओर से प्रत्येक पांच वर्ष में निरीक्षण करने और अवधि बढ़ाने का प्रावधान है। बढ़ोत्तरी की अवधि समाप्त होने की स्थिति में अब टीम की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। गौरतलब है कि टीम के निरीक्षण के मद्देनजर कॉलेज के प्राध्यापक डॉ. अजय शंकर पाण्डेय व डॉ. अखिलेश शुक्ला सहित अन्य प्राध्यापक लगे हुए हैं।
यूजीसी की निरीक्षण टीम में छह सदस्य शामिल
कॉलेज के निरीक्षण के बावत यूजीसी की ओर से गठित टीम में पांच सदस्य शामिल हैं। पांच सदस्यों में सौराष्ट्र विवि राजकोट गुजरात के पूर्व कुलपति प्रो. प्रताप सिंह चौहान, दिल्ली विवि दिल्ली के प्रो. चंदन कुमार, शासकीय नागार्जुन पीजी कॉलेज ऑफ साइंस रायपुर छत्तीसगढ़ के प्रो. एसभीके प्रसाद व यूजीसी के शिक्षा अधिकारी प्रो. निखिल कुमार के अलावा यहां उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डॉ. सत्येंद्र शर्मा व अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कॉलेज विकास परिषद की अधिष्ठाता प्रो. अंजली श्रीवास्तव शामिल हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो