रीवा ने बिलासपुर को हराया, दूसरा मैच टीमें नहीं आने से स्थगित
- अंतर विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन केवल एक मैच हुआ
रीवा
Published: March 04, 2022 10:26:51 am
रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेले जा रहे अंतर विश्वविद्यालय पूर्वी क्षेत्र महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन समय पर टीमें नहीं आ पाने की वजह से केवल एक ही मैच खेला गया। यह मैच रीवा विश्वविद्यालय की टीम ने एकतरफा मुकाबले में बिलासपुर से जीता। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहला मैच अटल बिहारी विश्वविद्यालय बिलासपुर और दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर के बीच खेला जाना था। गोरखपुर की टीम निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाई, जिसके चलते बिलासपुर की टीम को वाकओवर दे दिया गया। इसके बाद बिलासपुर और अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के बीच मैच खेला गया। इस मैच में रीवा की टीम ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। रीवा की ओर संस्कृति ने 58 बाल पर 66 रन, अनन्या सिंह ने 40 बाल पर 54 रन, पूजा मिश्रा ने 36 बाल पर 55 रन, एकता ने 44 बाल पर 53 रनों का महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 35 ओवर में 280 रन बनाए। जवाब में बिलासपुर विश्वविद्यालय की टीम 34.2 ओवर 94 रन बनाकर आलआउट हो गई। रीवा की खिलाडिय़ों ने गेंदबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन किया और बिलासपुर की किसी बल्लेबाज को अधिक समय तक रुकने नहीं दिया। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा ने यह मैच 181 रनों से जीत लिया। इस मैच के अंपायर जीतेन्द्र गुप्ता, अजय सिंह, स्कोरर रोहित सिंह रहे। प्रतियोगिता के दौरान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने प्रो. महेशचन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. उपेन्द्र पाण्डेय, डॉ. राहुल शर्मा, अमरजीत चौहान, शमशेर अली, विजय पाल, रुकमणी द्विवेदी, विजय वाजपेयी एवं अन्य मौजूद रहे।
---
दूसरे मैच की दोनों टीमें नहीं आईं
प्रतियोगिता का दूसरा मैच महाराजा पब्लिक स्कूल में खेला जाना था। जहां पर त्रिपुरा विश्वविद्यालय और बेरहामपुर विश्वविद्यालय उड़ीसा के बीच मैच होना था। उक्त में से दोनों टीमें नहीं आईं, जिसकी वजह से मैच स्थगित कर दिया गया है। टीमें दूर से आनी हैं, इसलिए मैच निरस्त नहीं किया गया है, आने वाले दिनों में उन्हें अवसर दिया जाएगा।

inter university women cricket Rewa
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
