script10 हजार रुपए में बांट रहे आइपीएल सट्टे की लिंक | IPL betting link is being distributed for 10 thousand rupees | Patrika News

10 हजार रुपए में बांट रहे आइपीएल सट्टे की लिंक

locationरीवाPublished: Apr 18, 2022 01:35:38 pm

Submitted by:

Subodh Tripathi

आइपीएल सट्टा का तरीका अब काफी बदल चुका है, आपको सट्टा लगाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं.

ipl.jpg

रीवा. आइपीएल सट्टा का तरीका अब काफी बदल चुका है, आपको सट्टा लगाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं हैं, बस १० हजार रुपए दो और सट्टे की लिंक आपके मोबाइल में आ जाएगी, जिससे आप ऑनलाइन दांव लगा सकेंगे, सट्टा हारने पर आपके एकाउंट से पैसा कट जाएगा, आप जीत जाते हैं, तो एकाउंट में ही पैसा आएगा। पुलिस सट्टे की लिंक बांटने वालों की धरपकड़ में जुट गई है।


आइपीएल के साथ शुरू हुआ सट्टा
आइपीएल मैच के दौरान सट्टे का कारोबार आराम से संचालित हो रहा है। पूरा खेल ऑनलाइन व मोबाइल से संचालित होता है। हर मैच में लाखों का दांव लगता है। इन सटोरियों को लेकर पुलिस अब अलर्ट हो गई है। जिले में दांव लगाने ज्यादा है जिससे हर मैच में लाखों का वारा-न्यारा हो जाता है। दरअसल इस बार सट्टे का कारोबार ऑनलाइन व मोबाइल के माध्यम से संचालित हो रहा है। शहर के रतहरा व खन्ना चौराहा पर बैठने वाला बुकी दस हजार रुपए में लिंक उपलब्ध करवाता है। यह सिर्फ एक व्यक्ति को ही फारवर्ड होती है। इसके बाद लोग इस लिंक के जरिये मैच के दौरान सट्टा लगाते हैं।

एकाउंट से जुड़ी होती है लिंक
यह लिंक सीधे एकाऊंट से जुड़ी होती है। जीतने पर पैसा एकाऊंट में आ जाता है और हारने पर एकाऊंट से कट जाता है। इसके अतिरिक्त मोबाइल पर बुकिंग करवाकर लोग सट्टा लगा रहे हैं। मैच से पहले टीम पर सट्टा लगाया जाता है। वहीं मैच के दौरान प्रत्येक ओवर में बनने वाले रन पर दांव लगाकर लोग सट्टा खेलते हैं। चोरी-छिपे चल रहे इस कारोबार की पुलिस ठिकाना तलाशने में लग गई है। तहरा में एक बालू कारोबारी का लिंक उपलब्ध करवाने में नाम सामने आ रहा है

जिसकी पुलिस तस्दीक कर रही है।

का प्रयास कर रही पुलिस आइपीएल में सट्टा कारोबार करने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस साइबर की मदद ले रही है। जिन संदिग्धों के नाम सामने आ रहे है उनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस उनकी मूवमेंट और संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है ताकि इस कारोबार एक बड़ी चोट की जा सके। हालांकि अभी

मुख्य सरगना के संबंध में जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

सट्टा कारोबार से जुड़े लोगों पर • पुलिस द्वारा बरती गई सख्ती के बाद अब सटोरियों ने कस्बाई इलाकों में पैर जमा लिए है। विभिन्न कस्बों में सट्टा कारोबार संचालित हो रहा है। दरअसल शहर के भीतर सट्टापर्ची काटने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसपी के निर्देश पर उनसे फाइनल बाऊंडओवर भरवा लिया गया है जिससे अब अधिकांश सटोरियों ने शहर में कारोबार बंद कर दिया है लेकिन इनमें से अधिकांश लोगों ने कस्बाई इलाकों में पैर जमा लिए हैं। मऊगंज में सट्टा कारोबार से जुड़े एक व्यक्ति कुछ साल में ही आलीशान मकान व कई प्लाटो का मालिक बन गया।

बैकुंठपुर में दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा

बैकुंठपुर में दो सटोरियों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी रवि कुमार पिता सुखलाल निवासी बैकुंठपुर से 600 रुपए व सट्टापर्ची व बृजेश नामदेव निवासी बैकुंठपुर से 2945 रुपए, सट्टापर्ची व मोबाइल बरामद किया है। दोनों आरोपी कस्बे के अलग-अलग स्थानों में सट्टे का कारोबार कर रहे थे जिनके खिलाफ पुलिस ने प्रकरण कायम किया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो