scriptजानिए जेडी ने क्यों थमाया केंद्राध्यक्ष को नोटिस | JD Kendradhyksh gave notice to Know Why | Patrika News

जानिए जेडी ने क्यों थमाया केंद्राध्यक्ष को नोटिस

locationरीवाPublished: Mar 09, 2016 02:32:00 pm

Submitted by:

suresh mishra

शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय गोविंदगढ़ में चल रही थी माध्यमिक
शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा, परीक्षा कक्ष में मिला एक नकलची


रीवा।
माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में बुधवार को हायर सेकेंडरी की गणित परीक्षा में एक नकलची पकड़ा गया है। परीक्षा के निरीक्षण में निकली संयुक्त संचालक रश्मि शुक्ला ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय गोविंदगढ़ में परीक्षार्थी को नकल के चुटके के साथ पकड़ा।

ये भी पढ़ें: यहां खनिज उडऩदस्ता प्रभारी की कार में तोडफ़ोड़

इसके लिए जेडी ने न केवल कक्ष क्रमांक एक में तैनात पर्यवेक्षक अनीता कुशवाहा को बल्कि केंद्राध्यक्ष को भी नोटिस जारी किया है। जेडी का कहना है कि परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान बाथरूम गया और वहां से चुटका लेकर आया।

ये भी पढ़ें: कुपोषितों को नहीं मिल रहा इलाज, केन्द्र खाली

बाथरूम से लौटने के बाद उसकी चेकिंग नहीं की गई। पुरूष परीक्षार्थियों वाले कक्ष क्रमांक एक में महिला पर्यवेक्षक की ड्यूटी लगाए जाने से परीक्षार्थी की चेकिंग नहीं हो सकी। इसलिए जेडी ने केंद्राध्यक्ष से भी जवाब तलब किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो