scriptन्यायाधीश बंगले में गार्ड को गन प्वाइंट में लेकर काटे चंदन के पेड़, एसपी ने गठित की टीम | Judge cuts bungalow with sandalwood tree at guard point, SP constitute | Patrika News

न्यायाधीश बंगले में गार्ड को गन प्वाइंट में लेकर काटे चंदन के पेड़, एसपी ने गठित की टीम

locationरीवाPublished: Nov 15, 2019 08:40:21 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

पॉश कालोनी सिविल लाइन में घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने उड़ाई पुलिस की नींद, चार की संख्या में थे बदमाश, दस मिनट में वारदात को अंजाम देकर भागे

patrika

Judge cuts bungalow with sandalwood tree at guard point, SP constitute,Judge cuts bungalow with sandalwood tree at guard point, SP constitute,Judge cuts bungalow with sandalwood tree at guard point, SP constitute

रीवा. सशस्त्र बदमाशों ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश रीवा के बंगले को निशाना बनाकर सनसनी फैला दी। गार्ड को गन प्वाइंट में लेकर बदमाश बंगले के अंदर मौजूद चार चंदन के पेड़ काट ले गए। जानकारी मिलते ही इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया जो बदमाशों की तलाश में जुटा है।
रात तीन बजे घुसे थे बदमाश
घटना सिविल लाइन थाने के सिविल लाइन कालोनी की है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार सिंह के बंगले में गुरुवार की रात बदमाशों ने धावा बोला था। रात करीब तीन बजे चार की संख्या में बदमाश बंगले के अंदर घुसे थे। बदमाश परिसर में लगे चंदन का पेड़ काट रहे थे। उसी दौरान वहां मौजूद नगर सैनिक बुद्धीलाल कोल को बदमाशों की आहट लग गई। उन्होंने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया तो उन्होंने नगर सैनिक पर कट्टा अड़ा दिया। इसके बाद बंगले के अलग-अलग स्थानों में लगे चार चंदन के पेड़ काट लिये और परिसर के पीछे तरफ से निकलकर फरार हो गए। महज दस मिनट के अंदर बदमाशों ने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है। घटना की सूचना तड़के पुलिस को दी गई जिसे सुनकर पुलिस के पैरों तले से जमीन खिसक गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
तत्काल सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ड वीरेन्द्र पटेल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला है। वारदात में किसी शातिर गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है जो सिलसिलेवार तरीके से शहर में चंदन के पेड़ चोरी करने की वारदातों को अंजाम दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो