न्यायाधीश ने आयुष्मान बाईक रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जिला न्यायालय से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह द्वारा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम का संचालन 2018 से किया जा रहा है

रीवा. जिला न्यायालय से जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार सिंह द्वारा बाईक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत निरामयम का संचालन 2018 से किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को पॉच लाख रुपए तक का नि: शुल्क उपचार प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयुष्मान रैली का उद्देश्य आयुष्मान भारत निरामयम योजना का प्रचार-प्रसार एवं पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है।
पैरालीगल वालेंटियर्स के सहयोग किया जाएगा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड प्रदान करने के लिए हितग्राहियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वांलेटियर्स द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विपिन कुमार लवानिया ने कहा कि मध्यप्रदेश में 01 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 आपके द्वार आयुष्मान अभियान का संचालन शासन द्वारा किया जा रहा हैए जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने है वे लोक सेवा केन्द्र, जनपद पंचायत एकॉमन सर्विस सेंटर में संपर्क करें।
कॉमन सेंटर में संकर्प करें
जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं अन्य सभी लोग जिनका नाम एसईसी सूची में है वे सभी आयुष्मान कार्ड के पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए अपने परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्रए, राशन कार्ड इन में से कोई भी दस्तावेज लेकर लोक सेवा केन्द्रए जनपद पंचायत या कॉमन सर्विस सेंटर में संपर्क करें।
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज