कवियों ने पाकिस्तान को ललकारा कहा.." पाक के नापाक इरादे हम जान गए , इमरान के दोरंगी चेहरे पहचान गए "
स्व. महेश प्रसाद श्रीवास्तव की 26 वीं पुण्यतिथि पर स्व. महेश बाबू स्मृति समिति द्वारा कृष्णा सदन उर्रहट में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

रीवा. स्व. महेश प्रसाद श्रीवास्तव की 26 वीं पुण्यतिथि पर स्व. महेश बाबू स्मृति समिति द्वारा कृष्णा सदन उर्रहट में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि महिला नेत्री प्रज्ञा त्रिपाठी रहीं। अध्यक्षता महेश बाबू स्मृति समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ मुनि शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसुन्दर द्विवेदी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम आतंकवादियों द्वारा पुलवामा में सैनिकों पर किए गए हमले और फिर उसके जवाब में पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर केन्द्रित रहा। कवियों ने अपनी वीर रस की कविता के माध्यम से पाकिस्तान को ललकारा।
"आओ करे आराधना ये देश ही भगवान है
कितना सुंदर कितना प्यारा मेरा हिंदुस्तान है"
अवध बिहारी पांडेय अवध
"जवाब करारा पुलवामा का दे कर दिखाया हिंदुस्तान
आगाज़ ये है तो सोच लो अंजाम क्या होगा पाकिस्तान"
सिद्धार्थ श्रीवास्तव
"रुख हवाओं का पलटना जानते हैं
वक्त का पासा पलटना जानते हैं
सांप को भी हम पिलाते दूध पर
फन उठाई तो कुचलना जानते हैं"
डॉ राजेन्द्र गुप्ता बैकुंठपुरी
"तेरा गुरुर है जो वो तोडेंगे हम
कभी दिल को तुझसे ना जोड़ेंगे हम"
अनिल सागर
"शत शत नमन पुलवामा में शहीद हुए सेनानी को है
शेहितांश, नारायण गुर्जर, प्रदीप सिंह की जवानी को है"
नेहा पांडे
"उठो जवानो जागो अब देश तुम्हें पुकार रहा
सीमा के हर ओर से देखो शत्रु तुम्हें ललकार रहा"
जानकी प्रसाद पांडेय
"अभिनन्दन है अभिनन्दन करता हूं मैं वंदन।
भारत माँ के हो सपूत तुम हो खुशबू चन्दन।
मातृभूमि के रक्षा खातिर पाक से तुम झुके नहीं ,
राष्ट्र तुम्हें करे प्रणाम भारत माँ के सच्चे नंदन"
कमल किशोर मिश्रा
"पाक के नापाक इरादे हम जान गए है
इमरान के दोरंगी चेहरे पहचान गए हैं
शांति की बातें उसने मानी या ना मानी
अब तो कराची तक जाने की हम ठान गए है"
सुभाष श्रीवास्तव
"रीवा माटी की शान हमारे बाबूजी,
बने सेनानी पहचान हमारे बाबूजी
एक मार्च निर्वाण लें लिया दुनिया से,
सो गए तिरंगा तान हमारे बाबूजी"
रामलख केवट जेलश
अब पाइए अपने शहर ( Rewa News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज