scriptMP के इस शहर में आशियाना बनाने का सपना हुआ महंगा | Land in Rewa became expensive after increase in circle rate | Patrika News

MP के इस शहर में आशियाना बनाने का सपना हुआ महंगा

locationरीवाPublished: Aug 01, 2021 10:18:07 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-प्रशासन ने की कलेक्टर सर्किल रेट में वृद्धि

रीवा का सिरमौर चौराहा

रीवा का सिरमौर चौराहा

रीवा. MP के इस शहर में आशियाना बनाने का सपना हुआ महंगा। प्रशासन ने की डीएम सर्किल रेट में वृद्धि। यह सर्किल रेट पहली अगस्त यानी रविवार से लागू हो गई है।

नए सर्किल रेट के तहत सिरमौर चौराहे के आसपास की जमीनें आसमान छूने लगी हैं। इस इलाके की जमीनों की दर 50 हजार रूपये प्रति वर्ग मीटर कीमत तय की गई है। प्रदेश सरकार ने रीवा शहर में 191 और पूरे जिले में 355 नए लोकेशन और कॉलोनियों के लिए गाइड लाइन जारी की है। बताया जा रहा है कि शहर की जमीन सरकार के हिसाब से ज्यादा कीमती है।
रीवा शहर की एरियल तस्वीर
जिला पंजीयक रत्नेश भदौरिया के मुताबिक प्रदेश सरकार ने रीवा शहर में 191 और पूरे जिले में 355 नये लोकेशन और कालोनियों के लिए कलेक्टर गाइड लाइन अंतर्गत रजिस्ट्री के लिए पहली बार नई दरें तय की हैं।
नई दर लागू होने से रीवा शहर में प्रापर्टी खरीदना आम जनता के लिए काफी महंगा साबित होगा। इसका ज्यादा असर शहर के मध्य स्थित बालाजी गोल्ड और हरदेव वैभव की जमीन पर पड़ा है जो सबसे महंगी हो गई है। यहां प्रापर्टी खरीदने वालों को अब 50 हजार रुपए प्रति वर्ग मीटर की दर से स्टाम्प शुल्क अदा करना होगा।
नए सर्किल रेट के अनुसार विभिन्न इलाकों की नई दरें
लोकेशन- आवासीय – व्यवसायिक


– विंध्या सिटी बाईपास – 4000 -21000
– विंध्या सिटी अंदर – 9000 – 13500
– हरिधाम वार्ड नंबर 4- 9000 -13500
– बद्रिका सिटी – 9000 – 13500
– वासुदेव सिटी वार्ड नंबर 4 – 8000 -12000
– सुंदरनगर-विभीषणनगर – 7600 – 11400
– आनंदनगर-निरालानगर – 10000 – 15000
– कैलाशपुरी – 8000 – 12000
– स्टेट बैंक कॉलोनी – 10000 – 15000
– गायत्री नगर वार्ड नंबर 9 – 9000 – 13500
– वार्ड नंबर 10 नई कालोनी – 10000 – 15000
– गुलाब नगर – 9400 – 14100
– समदरिया आदर्श वार्ड नंबर 3 – नहीं – 30000
(कलेक्टर गाइड लाइन दरें रुपए प्रति वर्गमीटर में)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो