scriptमतदान केन्द्र सहित अन्य स्थानों में गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत, दर्जन भर झुलसे | Lightning fell in other places including polling stations, three kille | Patrika News

मतदान केन्द्र सहित अन्य स्थानों में गिरी आकाशीय बिजली, तीन की मौत, दर्जन भर झुलसे

locationरीवाPublished: Jun 25, 2022 08:28:44 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

मऊगंज थाना क्षेत्र में हुई घटनाएं, घायलों को लाया गया अस्पताल, दो एसजीएमएच रेफर

patrika

Lightning fell in other places including polling stations, three kille

रीवा। शनिवार को अचानक खराब हुए मौसम के बीच जगह-जगह आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं हुई है। इन घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर से अधिक लोग घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां दो की हालत नाजुक होने पर उन्हें एसजीएमएच रेफर कर दिया गया है। शनिवार को इन घटनाओं से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
तालाब के समीप खेल रहे थे बच्चे
मऊगंज थाने के चाक मोड़ के समीप आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। तालाब की मेढ़ कुछ बच्चे दोपहर करीब दो बजे खेल रहे थे। उसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी। बारिश से बचने के लिए सभी बच्चे पेड़ के नीचे छिप गए। इस दौरान पेड़ में आकाशीय बिजली गिरी जिससे आधा दर्जन बच्चे झुलस गए। घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो पूरे कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया।
घायल बच्चों को लाया गया अस्पताल
बदहवास परिजन बच्चों को इलाज के लिए मऊगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर आए जहां छाया केवट पिता राजकुमार केवट 15 वर्ष निवासी मुडहान टोला, रेशमा केवट पिता भरतलाल केवट व मीरु केवट पिता भरतलाल केवट 14 वर्ष को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चार अन्य बच्चे पेड़ के नीचे खड़ेे हुए थे जो आकशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आ गए। इस हृदय विदारक हादसे में परिवार के तीन बच्चों को खोने वाले परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतकों में दो सगी बहनें शामिल है।
मतदान केन्द्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो महिला मतदाता घायल
दोपहर जिस समय लोग मतदान के लिए केन्द्र के बाहर लाइन लगाए हुए थे उसी समय आकाशीय बिजली गिरी। नरैनी पहाड़ मतदान केन्द्र में दोपहर करीब दो बजे यह हादसा हुआ था। घटना में दो महिला मतदाता घायल हो गई जिनको इलाज के लिए मऊगंज अस्पताल लाया गया है। वहीं उमरी माधौ, बेलहाई सहित अन्य स्थानों में आकाशीय बिजली गिरने से लोग उसकी चपेट में आए है जिनको अस्पताल लाया गया है। एक साथ इतनी संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल में भी अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो