scriptशराब लोड तस्करों का वाहन पलटा, पब्लिक ने लूट ली शराब | Liquor load smugglers' vehicle overturned, public looted liquor | Patrika News

शराब लोड तस्करों का वाहन पलटा, पब्लिक ने लूट ली शराब

locationरीवाPublished: Nov 23, 2021 09:53:43 pm

Submitted by:

Shivshankar pandey

हनुमना थाने के ढाबा गौतमान में हुई घटना, अंधेरे का लाभ उठाकर भागे तस्कर

patrika

Liquor load smugglers’ vehicle overturned, public looted liquor

रीवा। बड़ी मात्रा में अवैध शराब की खेप लेकर जा रहे तस्करों के मंसूबों पर देर रात पानी फिर गया। अनियंत्रित फोरव्हीलर वाहन पलट गया जिससे उसमें लोड शराब चारों ओर बिखर गई। अंधेरे का लाभ उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने कुछ शराब लूट ली। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शराब को कब्जे में ले लिया।
हनुमना तरफ से आ रहा था वाहन
हनुमना तरफ से सोमवार की रात कार में अवैध शराब लोड करके तस्कर शाहपुर तरफ जा रहे थे। रात करीब 9 बजे तस्करों कार जैसे ही ढाबा गौतमान गांव के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गई। हादसे में कार की डिग्गी खुल गई जिससे उसमें लोड शराब चारों ओर बिखर गई। उसमें सवार तस्कर तत्काल गाड़ी से बाहर निकले और मौके से फरार हो गए। शराब की दावत देखकर कुछ लोग टूट पड़े और उन्होंने अंधेरे का लाभ उठाकर कुछ शराब पार कर दी। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई। शराब की शीशियां आसपास गिरी हुई थी जिसे पुलिस ने किसी तरह समेटा। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद पूरी शराब समेटकर पुलिस थाने ले आई।
तस्करों की तलाश जारी
पुलिस ने 13 कार्टून में भरी 650 पाव शराब जब्त की है जबकि दो कार्टूनों में पचास-पचास पाव शराब भरी थी जो हादसे की वजह से आधी बह गई थी। पुलिस दुर्घटनाग्र्रस्त वाहन को देर रात थाने ले आई। आशंका जताई जा रही है कि तस्कर शराब लेकर तेज गति से जा रहे थे और अचानक कोई जानवर सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर में वाहन का एक्सीडेंट हो गया। उक्त शराब कहां से लाई जा रही थी इसका पता नहीं चल पाया है। उक्त शराब को शाहपुर क्षेत्र में तस्कर सप्लाई करने वाले थे। पुलिस वाहन नम्बर के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
200 खाली शीशियोंं ने बढ़ाया रहस्य
तस्करों के वाहन से करीब 200 खाली शीशियां भी बरामद हुई है जिसमें शराब नहीं थी। उनमें भरी शराब या तो हादसे में बह गई या फिर तस्कर मिलावटखोरी के लिए उक्त शराब की शीशियों को अपने साथ ले जा रहे थे। स्प्रिट डालकर मिलावटी शराब तस्कर तैयार करते है। ऐसी अवैध फैक्ट्री मऊगंज में इससे पूर्व पकड़ जा चुकी है। तस्करों के वाहन में खाली शीशियां क्यों रखी थी इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है।
जांच के बाद नामजद होंगे आरोपी
कार में अवैध शराब की खेप आने की सूचना मिली थी जिस पर जगह-जगह चेकिंग लगाई गई थी। बचकर भागने के चक्कर में तस्करों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उसमें सवार आरोपी फरार हो गए। कार में 15 पेटी शराब बरामद की गई है। वाहन नम्बर के आधार पर आरोपियों को नामजद करने का प्रयास किया जा रहा है।
नवनीत भसीन, एसपी रीवा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो