script23 प्रत्याशी मैदान में, एक अभ्यर्थी ने वापस लिया पर्चा | Lok Sabha Election : 23 candidates in Rewa | Patrika News

23 प्रत्याशी मैदान में, एक अभ्यर्थी ने वापस लिया पर्चा

locationरीवाPublished: Apr 23, 2019 02:04:57 am

Submitted by:

Balmukund Dwivedi

प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों को आवंटित कर दिया चिन्ह
 

Lok Sabha Election : 23 candidates in Rewa

Lok Sabha Election : 23 candidates in Rewa

रीवा. लोकसभा चुनाव में प्रमुख राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों को सोमवार दोपहर पर चिन्ह आवंटित कर दिया गया। नामांकन प्रक्रिया के बाद निर्धारित समय पर निर्दलीय प्रत्याशी इन्द्रलाल ने पर्चा वापस ले लिया है। अब चुनाव मैदान में २३ सूरमा आमने-सामने हैं। रिटर्निंग ऑफीसर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि एक अभ्यर्थी के द्वारा पर्चा वापस लेने के बाद शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटन कर दिया गया है। जारी किए गए चिन्ह के क्रम में सबसे ऊपर कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार गिरिजेश सिंह का नाम दर्ज है। जबकि भाजपा प्रत्याशी जनर्दान मिश्र दूसरे और बसपा प्रत्याशी विकास पटेल का तीसरे नंबर की बटन पर चिन्ह रहेगा। चौथे क्रम में कांग्रेस उम्मीदार सिद्धार्थ तिवारी ‘राजÓ का नाम ईवीएम पर रहेगा। इसी तरह क्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलयों को उम्मीदवार बनाया गया है। कुछ प्रत्याशी को छोड़ ज्यादातर प्रत्याशियों के द्वारा मांगे गए चुनाव चिन्ह दिए गए हैं।
क्रामांक अभ्यर्थी का नाम दल का नाम प्रतीक चिन्ह
1. गिरिजेश सिंह सेंगर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया (माक्र्ससिस्ट) हथौड़ा, हसिया और सितारा
2. जनार्दन मिश्र भारतीय जनता पार्टी कमल
3. विकास सिंह पटेल बहुजन समाज पार्टी हांथी
4. सिद्धार्थ तिवारी ‘राजÓ इंडियन नेशनल कांग्रेस हाथ
5. डॉ. अरूण कुमार सतनामी बहुजन मुक्ति पार्टी चारपाई
6 . अरूण गौतम श्री जनता पार्टी कड़ाही
7. छोटू कोल जन सम्मान पार्टी गले की टाई
8 . बद्री प्रसाद कुशवाहा अखिल भारतीय अपना दल कप और प्लेट
9. बाबूलाल कोल अधिकार विकास पार्टी रेफ्रिजरेटर
10. महेन्द्र कुमार तिवारी किसान राज पार्टी चप्पलें
11. रामगोपाल सिंह पटेल पीपुल्स पार्टी ऑफ इण्डिया (डेमोक्रेटिक) फलों से युक्त टोकरी
12. रीता त्रिपाठी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी बांसुरी
13. शकुन्तला मिश्रा सपाक्स पार्टी झूला
14. शिवकुमार मिश्रा समग्र उत्थान पार्टी कम्प्यूटर
15. सियाशरण केवट राष्ट्रीय अपना दल छड़ी
16 . सुनीत पाण्डेय ‘सुमितÓ आरक्षण विरोधी पार्टी तुरही
17. सुध्रांशु द्विवेदी – पडऱी किसान पार्टी ऑफ इण्डिया प्रेस
18 . अखिलेश साकेत निर्दलीय पानी का जहाज
19. देवेन्द्र कुमार मिश्रा निर्दलीय कैंची
20. ब्रम्हदत्त मिश्र निर्दलीय हांडी
21. रामकलेश साकेत निर्दलीय एयर कण्डीशनर
22. सनत कुमार निर्दलीय सीटी
23. सुशील मिश्रा (सबके महाराज) निर्दलीय आटो रिक्शा
अभ्यर्थियों के साथ आज बैठक आयोजित होगी
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण, निर्वाचन व्यय से संबंधित सभी विधिक प्रावधानों तथा आयोग के अनुदेशों इसके अनुवीक्षण और उनका पालन करने की जानकारी देने के लिए 23 अप्रेल को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में अभ्यर्थियों के साथ बैठक आयोजित की गई है। उपरोक्त बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त रीवा लोकसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक एके राकेश सहित अन्य प्रेक्षकगण भी उपस्थित रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो