scriptमलकपुर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, पिकनिक बनाने का निर्देश | malakpur talab mangawa, girish gautam vidhansabha adhyaksh rewa | Patrika News

मलकपुर तालाब का होगा सौंदर्यीकरण, पिकनिक बनाने का निर्देश

locationरीवाPublished: Jun 04, 2021 04:16:38 pm

Submitted by:

Mrigendra Singh

– विधानसभा अध्यक्ष ने मनगवां में अधिकारियों को बैठक में दिए निर्देश

rewa

malakpur talab mangawa, girish gautam vidhansabha adhyaksh rewa


रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मनगवां रेस्ट हाउस में आयोजित बैठक में जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मलकपुर तालाब को बाणसागर की नहर से भरने की कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक मलकपुर तालाब का सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। तालाब के रखरखाव
व अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी नगर परिषद मनगवां की होगी। उन्होंने कहा कि यह तालाब पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित जाए ताकि हाइवे से गुजरने वाले लोग भी प्राकृतिक वातावरण का आनंद ले सकें। बैठक में गौतम ने नईगढ़ी माइक्रो परियोजना के विषय में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि किसानों को इसका लाभ दिलाने हेतु सिंचाई के लिये पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायें। उन्होंने परियोजना कार्य को तीव्र गति के साथ कराने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान एसडीएम केपी पाण्डेय, मुख्य अभियंता सीएम त्रिपाठी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
———————–

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मनगवां का किया निरीक्षण
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कोविड नियंत्रण की समीक्षा भी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन के प्रयासों डॉक्टर्स व उनके सहयोगियों की सेवा भावना तथा जनप्रतिनिधियों व आम जनता के सहयोग से कोरोना संक्रमण की दर कम हुई है और कोरोना कफ्र्यू में छूट
दी गई है। अनलॉक में कोरोना से बचाव के लिये पूरी सतर्कता व सावधानी बरतनी आवश्यक है क्योंकि थोड़ी सी भी लापरवाही संकट पैदा कर देगी। बीएमओ ने जानकारी दी कि कोविड केयर सेंटर गंगेव में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार किया गया। मनगवां व गंगेव के 100 कोविड जांच के लक्ष्य की पूर्ति की जा रही है। मनगवां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। इस दौरान विधायक पंचूलाल प्रजापति भी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो