scriptbreaking news : मेडिकल कालेज में 190 जूनियर डॉक्टरों का इस्तीफा, 173 का नामांकन निरस्त | medical college : 190 PG students resign in medical college | Patrika News

breaking news : मेडिकल कालेज में 190 जूनियर डॉक्टरों का इस्तीफा, 173 का नामांकन निरस्त

locationरीवाPublished: Jun 04, 2021 11:40:18 am

Submitted by:

Rajesh Patel

श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में एम्सा की कार्रवाई के भय से सामूहिक रूप से सौंपा इस्तीफा, डीन ने इलाज के लिए प्रोफेसरो की लगाई ड्यूटी

medical college : 190 PG students resign in medical college

medical college : 190 PG students resign in medical college

रीवा. श्याम शाह चिकित्सा महाविद्यालय में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल के तीसरे दिन एम्सा की कार्रवाई के भय से कालेज के डीन डॉ मनोज इंदुलकर को सामूहिकरूप इस्तीफा सौंपा है। गुरुवार को मेडिकल कालेज के प्रस्ताव पर सरकार ने 173 जूनियर डॉक्टरों का नामांकन रद्द कर दिया है।
डीन ने 190 जूनियर डॉक्टरों का भेजा था प्रस्ताव
डीन डॉ मनोज इंदुलकर ने आंदोलित 190 पीजी छात्रों का नामांकन रद्द करने के लिए प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी को पत्र भेजा था। डीन ने एमबीबीएस रजिस्ट्रेशन रद्द करने के लिए मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया को पत्र भेज कर सिफारिश की है। इस दौरान हड़ताल कर रहे चिकित्सक छात्र मेडिकल कालेज के डीन से मिलकर सामूहिक रूप से इस्तीफा सौंप दिया है।
जूडॉ ने कहा मांगे पूरे होने पर ही आएंगे वापस
जूडॉ डॉक्टरों ने कहा कि मांगे पूरी होने के बाद ही ड्यूटी पर वापस आएंगे। इधर, गुरुवार को जूडॉ के समर्थन में 88 इंटर्न डॉक्टर भी हड़ताल में शामिल हो गए। करीब 50 सीनियर व जूनियर रेसिडेंट ने भी चौथे दिन यानी शुक्रवार को हड़ताल पर जाने के लिए मेडिकल कालेज के डीन को सूचना दी है। अस्पताल में इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है।
भगवान भरोसे 481 मरीज
जूडॉ के इस्तीफा के बाद इंटर्न चिकित्सक भी हड़ताल पर चले गए। जिससे अस्पताल में भर्ती कोरोना पीडि़त समेत 481 मरीजों के इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कालेज के एसोसिएट प्रोफेसरों की ड्यूटी लगा दी है। बताया गया कि 203 की संख्या में प्रोफेसर हैं। सभी की ड्यूटी लगाई गई है। संजय गांधी अस्पताल में 160 कोरोना पीडि़त मरीज भर्ती हैं। वेंटीलेटर, आइसीयू के साथ ही फंगस के मरीजों के इलाज की व्यवस्था चरमरा गई है। इसी तरह जीएमएच में 178 मरीज भर्ती हैं।
सुपर स्पेशलिटी में जूझ रहे 143 मरीज
सुपर स्पेशलिटी में 143 मरीज जीवन मौत से लड़ रहे हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज के लिए मेडिकल कालेज के फैकल्टी को जिम्मेदारी सौंपी है। जूनियर डॉक्टरों ने तीसरे दिन भी मेडिकल कालेज के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान शाम को कैंडल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो