डॉ. भूपेन्द्र राज मेडिकल कॉलेज कैंपस के डॉक्टर कॉलोनी में स्थित शासकीय आवास में अकेले रहते थे। सुबह जब ड्राइवर प्रतिदिन की तरह उनको लेने पहुंचा तो वे घर के अंदर बाथरूम में मृत पड़े थे। पुलिस व एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। शरीर पर चोट के निशान नहीं थे। आशंका है कि सुबह वे बाथरुम गए और वहीं हार्ट अटैक आने से मौत हो गई। घटना के समय घर में कोई नहीं था जिससे मदद नहीं मिल पाई। अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण सामने आएंगे।
घर में पीएम मोदी की तस्वीर देख भड़का मकान मालिक, दे रहा धमकियां, जानिए पूरा मामला
अकेले रहते थे प्रोफेसर
चिकित्सक अकेले ही रहते थे। पत्नी सहित परिवार के अन्य सदस्य अपने घर में रहते थे। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी रीवा पहुंच गए जिनके पुलिस ने बयान दर्ज किए। हालांकि परिजन शव का पोस्टमार्टम करवाने को राजी नहीं थे लेकिन बाद में वे पोस्टमार्टम करवाने को तैयार हो गए।