रीवा

लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़बोलापन, कहा कपिल सिब्बल से हम बड़े नेता, मैदान में लड़ते हैं लड़ाई

– रीवा में मंत्री वर्मा ने भाजपा पर लगाई कई गंभीर आरोप

रीवाJan 24, 2020 / 08:45 pm

Mrigendra Singh

minister sajjan singh verma controversial statement in rewa


रीवा। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़बोलापन एक बार फिर सामने आया है। रीवा प्रवास के दौरान कहा कि एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे। कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल के उस बयान पर पलटवार किया कि राज्यों को अनिवार्य रूप से कानून मानना पड़ेगा। पूछे गए सवाल पर कहा कि कपिल सिब्बल राय देने वाले कौन हैं, उनसे न तो कमलनाथ ने पूछा और न ही नीतिश कुमार सहित अन्य मुख्यमंत्रियों ने पूछा। मंत्री से जब कहा गया कि आपकी पार्टी के बड़े नेता हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि काहे के बड़े नेता, हम उनसे बड़े नेता हैं। क्योंकि भाजपा के खिलाफ मैदान में हम लड़ाई लड़ते हैं।
मंत्री वर्मा यहीं नहीं रुके उन्होंने रीवा के सांसद जनार्दन मिश्रा के विरुद्ध भी आपत्ति जनक टिप्पणी कर दी। कहा कि वह अब आदतन ऐसा बोलने वाले हो गए हैं।
सीएए और एनआरसी को लेकर देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कहा कि यह केवल भाजपा शासित राज्यों में अधिक हो रहा है। जानबूझकर बवाल कराने का प्रयास किया जा रहा है। जनता शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जबलपुर में केवल इसलिए हुआ क्योंकि वहां से भाजपा के अध्यक्ष राकेश सिंह हैं। उन्हें पार्टी के भीतर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी थी, इसलिए ऐसा हो गया। मंत्री ने इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि माफिया के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। २६ जनवरी को माफिया ने जो जमीनें लोगों की हड़पी थी, उसे मुख्यमंत्री संबंधित लोगों को वापस करेंगे। ऐसा अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।

Home / Rewa / लोक निर्माण मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का बड़बोलापन, कहा कपिल सिब्बल से हम बड़े नेता, मैदान में लड़ते हैं लड़ाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.