रवि कुमार द्विवेदी ने बताया कि रात नौ बजे पड़ोसियों ने उनके घर में आहट मिलने पर उन्हें फोन कर सूचना दी। जिसके बाद वो जब घर पहुंचे तो अंदर रखा पूरा सामान बिखरा हुआ था। इसके अतिरिक्त टीवी, कैमरा सहित अन्य सामान गायब था। पड़ोसियों ने घर की छत से किसी के कूदने की जानकारी दी। उन्होंने जब पीछे जाकर देखा तो एक लड़का सामान साइकिल में रखकर लड़खड़ाते हुए जा रहा था। उसे तत्काल परिजनों ने पकड़ लिया जिसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस नाबालिग को पूछताछ के लिए थाने ले आई। उसके कब्जे से चोरी गया सामान बरामद कर लिया गया है। छत से कूदने की वजह से वह घायल हो गया था जिस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया।
कॉलेज की बस ने उजाड़ा परिवार, स्कूटी सवार बेटा-बेटी और पिता को रौंदा
सूने घर का फायदा उठाकर नाबलिग अंदर दाखिल हो गया था लेकिन पड़ोसियों की सतर्कता से वह अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाया। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया गया है। उसके कब्जे से चोरी गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।